जंगल में छापा मारा पुलिस ने 14 हुआरिओं को किया गिरफ्तार, 1.42 लाख कैश सहित 17 लाख का सामान जब्त

जंगल में छापा मारा पुलिस ने 14 हुआरिओं को किया गिरफ्तार, 1.42 लाख कैश सहित 17 लाख का सामान जब्त

कोरिया। वर्ष 2016 के बाद कोरिया में जुआरियो पर सबसे बड़ी कार्यवाही हुई है. पुलिस को सूचना मिली थी कि जंगल में छुप कर कई लोग जुआ खेल रहे हैं. जिस पर कोरिया पुलिस ने दबिश देकर 14 जुआरियों को पकड़ा हैं. साथ ही कब्जे से 1 लाख 42 हजार नगदी सहित 17 लाख 27 हजार का सामान बरामद किया है. बता दें कि एसपी के निर्देश पर सभी थाने के प्रभारी लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है. साथ ही सूचना तंत्र को मजबूत किया गया है. लम्बे शिकायत पर पुलिस ने देर रात बड़ी कार्रवाई करते दर्जनभर से अधिक जुआरियो को पकड़ा हैं.

पकड़े गए आरोपियों में पुष्पराज (39) निवासी सिरमीना, मो. असरफ (47) निवासी पुरानी बस्ती कोरबा, अफजल अली (46) निवासी पोड़ी, जमीरूदीन (52) निवासी बस स्टैण्ड बैकुण्ठपुर, अरूण कुमार (45) निवासी ग्राम सरमा, भुवन दास (57) निवासी जूनाडीह, कालीचरण (54) निवासी आजाद चौक दीपका कोरबा। मो. अनीष (50) निवासी पुरानी बस्ती कोरबा, बिनोद हंस राजानी (49) निवासी कोरबा, सहादत अली (54) निवासी पुरानी बस्ती कोरबा, ऋषभ सोनी (25) तिलक नगर कटघोरा, यशवंत यादव (40) निवासी ग्राम सरको, कुलदीप उर्फ परासर (38) हल्दीबाड़ी, चिरमिरी और शिवानंद तिवारी (38) निवासी हल्दीबाड़ी चिरमिरी शामिल है।