व्यापारी के घर में चोरी, 20 लाख के जेवरात और 50 हजार नकदी पार

व्यापारी के घर में चोरी, 20 लाख के जेवरात और 50 हजार नकदी पार

बिलासपुर। मस्तूरी क्षेत्र के जयरामनगर में चोरों ने व्यवसायी के मकान में धावा बोलकर 20 लाख से अधिक के जेवर और 50 हजार रुपये पार कर दिए। सुबह व्यवसायी को इसकी जानकारी हुई। इसके बाद उन्होंने घटना की सूचना मस्तूरी पुलिस को दी। इस पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। साथ ही पुलिस के अधिकारी, डाग स्क्वायड की टीम और एसीसीयू की टीम भी मौके पर पहुंची। व्यवसायी की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस को चोरों का सुराग नहीं मिल पाया है।

मस्तूरी क्षेत्र के जयरामनगर में रहने वाले बद्री प्रसाद शर्मा व्यवसायी हैं। उनका गांव में ही गुरुदेव वस्त्रालय के नाम से दुकान है। व्यवसायी अपने तीन भाईयों के परिवार के साथ एक ही मकान में रहते हैं। रविवार की रात खाना खाने के बाद परिवार के सदस्य अपने कमरे में सोने के लिए चले गए। सुबह जब से जागे तो अलग-अलग कमरे में सामान बिखरा हुआ था। पूजा कमरे में रखी आलमारी का दरवाजा खुला था। चोरों ने आलमारी से 40 तोला सोना, दो किलो चांदी के जेवर और बर्तन 50 हजार रुपये पार कर दिए थे। व्यवसायी ने इसकी जानकारी मस्तूरी पुलिस को दी। इस पर पुलिस की टीम सुबह ही मौके पर पहुंच गई। वहीं, 20 लाख से अधिक की चोरी की सूचना पर पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने डाग स्क्वायड की टीम को भी बुलाया। साथ ही एसीसीयू के जवान भी मौके पर पहुंचे। पुलिस की टीम ने गांव में लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज लिया है। इसके अलावा गांव के लोगों से संदेहियों के संबंध में जानकारी जुटाई है। देर शाम तक पुलिस को चोरों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों का फुटेज ले लिया है। इसकी बारिकी से जांच की जा रही है। पास के ही एक सीसीटीवी कैमरे में रात दो बजे एक युवक आसपास में घुमते दिख रही है। पुलिस ने गांव के लोगों को फुटेज दिखाकर युवक की पहचान करने कोशिश की है। वहीं, आसपास के थानों में भी फुटेज भेजकर संदेही की पहचान करने कोशिश की जा रही। बिलासपुर में एक व्यापारी के घर से 50 तोला सोना और करीब दो किलो चांदी समेत नगदी की चोरी हुई है। 30 लाख से अधिक की चोरी बताई जा रही है। हैरानी की बात ये है कि रात के समय जब चोर घर में घुसे थे, तब व्यापारी सहित परिवार के 15 से अधिक सदस्य सो रहे थे। पूरी घटना मस्तूरी थाना क्षेत्र की है। जिस कमरे में चोरों ने वारदात को अंजाम दिया है। वहां कोई नहीं था। मामला सामने आने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है। प्राथमिक जांच के बाद पुलिस का कहना है कि जिस तरीके से चोरों ने वारदात को अंजाम दिया है। इससे माना जा रहा है कि इस घटना में व्यवसायी के किसी परिचित का हाथ हो सकता है। जयराम नगर निवासी बद्री प्रसाद शर्मा, संजीव शर्मा, विवेक शर्मा का संयुक्त परिवार है। घर में चार भाई मिलकर गुरुदेव वस्त्रालय के नाम से कपड़े और किराना का व्यवसाय करते हैं। उनकी दुकान और मकान दोनों एक ही जगह पर है। रविवार की रात परिवार के सभी सदस्य घर में थे। रात में सभी खाना खाने के बाद अपने-अपने कमरे में सो गए। तभी देर रात 12 बजे से 3 बजे के बीच उनके घर में चोर घुस गए। इस दौरान चोर सीधे उस कमरे में पहुंचे, जहां कोई नहीं था और कमरा सूना था। उसी कमरे में सोने-चांदी के गहने और कैश रखे थे।