भिलाई में तीन जगह लगी आग, अग्निशमन कर्मियों ने दिखाई बहादुरी

आग से भरे दुकान के अंदर घुसकर सिलेंडरों को निकला बहार 

भिलाई। भिलाई में तीन जगह आगजनी की घटना हुई है। सुरेंद्र विश्वकर्मा प्लाइवुड वर्कशॉप रावणभाठा सुपेला समय  03:20 am, नितिन वर्मा  चश्मा टोपी बेल्ट की दुकान समय प्रातः 06: 31 और इसी दुकान से लगा हुआ यू श्रीदर आलू प्याज़ गोदाम समय प्रातः 06: 31 बजे।

आग की सूचना मिलते ही अग्निशमन एवं आपदा प्रबंधन की टीम तत्काल रवाना किया गया और वहाँ पहुँचकर अग्निशमन कर्मियों ने दुकान में लगी आग को बड़ी सावधानी से आग से भरे दुकान के अंदर घुसकर सिलेंडरों को बड़े बहादुरी से बाहर निकाला एक - एक गाड़ी पानी की मदद से आग पर क़ाबू पाया और आग को आस पास के दुकानो एवं अन्य की तरफ़ बढ़ाने से रोक लिया गया और जिससे एक बड़ा हादसा होने से टला और भारी जानमाल की हानि होने से बचाया गया ।

आग लगने का कारण पुष्टि नहीं हो पाया है जिससे आग लगने का कारण अज्ञात माना जा रहा है. टीम में  जिला अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में शिफ्ट प्रभारी - भगवती बनजारे, अग्निशमन कर्मी रामनाथ कुर्रे, उमाशंकर ,शारदा, नितिन नगर सैनिक जवान राजू लाल, धर्मेंद्र ,हीरामन शामिल थे।