बस्तर फाइटर के शहीद जवान को दी गई श्रद्धांजलि
पखांजूर। कांकेर जिले के छोटे बेठिया थाना क्षेत्र के घोर नक्सल प्रभावित गांव हिदुर के जंगल में बीते कल हुए सुरक्षा बलों के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ में संगम निवासी बस्तर फाइटर के जवान बांदे थाना में पदस्त रमेश कुरेठी को पखांजूर थाना में श्रद्धांजलि अर्पित की गई । इस दौरान बस्तर रेंज के आईजी सुंदरराज पी, कांकेर एसपी सहित सभी अधिकारिया कर्मचारी एवं नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मोनिका साहा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। श्रद्धांजलि के बाद शहीद जवान के पार्थिव शरीर को उनके गृह ग्राम संगम ले जाया गया जहाँ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
ज्ञात हो की कांकेर जिले के छोटे बेटियां थाना क्षेत्र के अति नक्सल प्रभावित गांव हिदुर के जंगलों में सर्चिंग के दौरान नक्सलियों के साथ दो घंटे तक चली जबरदस्त मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने एक वर्दीधारी नक्सली को ढेर कर दिया। एक AK 47 राइफल बरामद किया गया है. वही मुठभेड़ में पखांजूर इलाके के गांव संगम निवासी रमेश कुरेठी नामक बस्तर फाइटर के जवान जो बांदे थाना में पदस्त था नक्सलियों के साथ लोहा लेते हुए शहीद हो गया है.
मारा गया नक्सली का हुआ शिनाख्त
कांकेर जिले के बांदे थाना क्षेत्र के घोर नक्सल प्रभावित गांव हिदुर में मारा गया नक्सली का शिनाख्त हो गई हैं,बतादे की कांकेर जिले के एसपी आई के एलिसेला ने बताया कि हिदुर के जंगल में मुठभेड़ में मारा गया नक्सली का नाम नागेश हैं जो परतापुर एरिया कमेटी का कमांडर था,नक्सली नागेश के नाम 10 लाख रुपए की इनाम घोषित था,सर्चिंग के दौरान हिदुर के जंगलों से AK 47 राइफल एवं मैगजीन सहित भारी मात्रा में नक्सलियों के दैनिक रोजमर्रा के समान बरामद हुआ जैसे सोलर पैनल,पानी ड्रम,वायरलैस सेट,फ्लेक्सिबल वायर बंडल, बैग, टार्च,जैसे अन्य सामग्री भारी मात्रा में बरामद किया गया है।