सुपेला संडे बाजार की स्थिति बदहाल, जनहित संघर्ष समिति करेगा आंदोलन
भिलाई। जनहित संघर्ष समिति के संयोजक शारदा गुप्ता के नेतृत्व में सुपेला संडे बाजार व्यवस्थित करने के लिए भिलाई नगर निगम के कमिश्नर को ज्ञापन दिया गया। कमिश्नर रोहित व्यास ने कहा कि मैं स्वयं आकर स्थिति को देख लूंगा और बाजार को व्यवस्थित करने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।
जनहित संघर्ष समिति के संयोजक शारदा गुप्ता ने बताया कि संडे बाजार अथक प्रयास से हटाया गया था मगर स्थिति फिर ज्यों की त्यों बनने लग गई है। शराब दुकान के कारण भी रोज जाम की स्थिति बनी रहती है रहती है। 100 फीट की चौड़ी सड़क संडे बाजार 20 फीट में सिमट जाती है। यातायात व्यवस्था चरमरा गई है। सुपेला चौक से लेकर राजेंद्र प्रसाद चौक तक जाम की स्थिति बनी रहती है। संडे बाजार में ग्राहक गाडिय़ों को सड़क पर ही पार्किंग कर रहे हैं। इस अवैध पार्किंग सड़क केवल 10 फीट ही चलने योग्य बच जाती है। यानी आवागमन के लिए सड़क बच नहीं पा रही है। जनहित संघर्ष समिति के संयोजक शारदा गुप्ता ने इस रोड पर फ्लाईओवर की भी मांग की थी मगर प्रशासन ने फ्लाईओवर को अनसुना करते हुए अंडर ब्रिज को प्राथमिकता दी। रोज जाम से लोग हलकान हैं। यातयात पुलिस ट्रैफिक कंट्रोल न करते हुए वसूली पर ज्यादा ध्यान दे रही है। जनहित संघर्ष समिति इसके लिए फिर से आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा। पूर्व में ही जनहित संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने धरना प्रदर्शन करके इस रोड को जाम से मुक्ति दिलाया था। शीघ्र ही कलेक्टर, एसपी से मिलकर जनता की समस्याओं से रूबरू कराया जाएगा अन्यथा रोड की लड़ाई लड़ी जाएगी। चेतावनी देने वालो मे जनहित संघर्ष समिति के शारदा गुप्ता, मदन सिंह, पारस जंघेल, बंटी नाहर, अखिलेश वर्मा ठाकुर, निहाल सिंह, विजय गुप्ता, कन्हैया सोनी, निशु पांडे, राजेश सिंग, श्रीनिवास मिश्रा सहित प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे।