जेल जाते समय फरार हुआ PF का 34.56 लाख गबन करने वाला अधिकारी
बिलासपुर। बिलासपुर में सिक्योरिटी गार्ड्स को उनकी सैलरी के साथ भविष्य निधि (PF) के 34 लाख 56 हजार रुपए नहीं देने पर भविष्य निधि संगठन ने मेसर्स सनी सिक्योरिटी सर्विसेज के प्रोपराइटर जीआर चौबे पर केस दर्ज कराया है। गुरुवार को PF चोरी के आरोप में जेल लेकर जाते समय आरोपी डायरेक्टर EPFO के इन्फोर्समेंट ऑफिसर को चकमा देकर फरार हो गया।
इस पर क्षेत्रीय आयुक्त ने उसकी गिरफ्तारी के लिए एसपी को पत्र लिखा है। दरअसल, मेसर्स सनी सिक्योरिटी सर्विसेज कंपनी के प्रोपराइटर जीआर चौबे के खिलाफ वहां काम करने वाले सिक्योरिटी गार्ड्स ने शिकायत दर्ज कराई थी। आरोप है कि कंपनी में काम करने वाले सिक्योरिटी गार्ड्स के भविष्य निधि की राशि नहीं दी जा रही है।
शिकायत पर भविष्य निधि संगठन के क्षेत्रीय आयुक्त ने मामले की जांच कराई, जिसके बाद कंपनी के डायरेक्टर जीआर चौबे को नोटिस जारी किया गया। साथ ही उन्हें कर्मचारियों के 34 लाख 56 हजार रुपए जमा करने के लिए कहा गया, लेकिन उन्होंने भविष्य निधि कार्यालय में पैसा जमा नहीं किया।
भविष्य निधि संगठन के क्षेत्रीय कार्यालय से मिली आधिकारिक जानकारी के अनुसार, कंपनी के डायरेक्टर के खिलाफ लंबे समय से केस चल रहा है। इस दौरान उन्हें कई बार नोटिस जारी किया गया, लेकिन उन्होंने संतोषजनक जवाब नहीं दिया। जिसके बाद जीआर चौबे को डिफॉल्टर घोषित किया गया।
फिर गुरुवार को PF स्क्वॉड के इन्फोर्समेंट ऑफिसर गौरव डोगरा ने जीआर चौबे को पकड़कर कमिश्नर के सामने पेश किया। इस दौरान उन्हें राशि जमा करने के लिए अंतिम मौका दिया गया। इसके बाद भी पैसे जमा नहीं करने पर उन्हें कमिश्नर ने जेल भेजने का आदेश दिया। कमिश्नर के आदेश पर इन्फोर्समेंट ऑफिसर गौरव डोगरा अपने साथ आरोपी जीआर चौबे को लेकर जेल दाखिल करने सेंट्रल जेल पहुंचे। इस दौरान वो इन्फोर्समेंट ऑफिसर को चकमा देकर भाग गया। इसकी जानकारी उन्होंने कमिश्नर को दी। जिस पर कमिश्नर ने आरोपी जीआर को गिरफ्तार करने के लिए एसपी को पत्र लिखा है।