गहनों को दोगुना करने का झांसा देकर लोगों को ठगने वाले एक महिला सहित दो गिरफ्तार

गहनों को दोगुना करने का झांसा देकर लोगों को ठगने वाले एक महिला सहित दो गिरफ्तार

रायपुर। नगदी रकम और सोने के जेवरातों को दोगुना करने का झांसा देकर देश भर में करोड़ों रूपये की ठगी करने वाले महिला सहित 2 अंतर्राज्यीय आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक़ प्रार्थिया रेखा साहू ने थाना पुरानी बस्ती में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह मलसाय तालाब के पास राम जानकी भवन कुशालपुर में रहती है। प्रार्थिया माह फरवरी 2022 में बलौदाबाजार मंे निवासरत् अपने परिवार के सदस्यों के साथ उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर दर्शन के लिये गई थी। इसी दौरान प्रार्थिया के पहचान आशुतोष नामक सन्यासी से हुई जिसने अपने साथी आरती पाटिल से प्रार्थिया एवं उसके पारिवारिक सदस्यों की मुलाकात कराई तथा बताया कि आरती पाटिल हस्तरेखा देखकर भविष्य बताती है। दर्शन के दौरान प्रार्थिया एवं उसके पारिवारिक सदस्य सन्यासी आशुतोष एवं आरती पाटिल के साथ रहे एवं अपना-अपना मोबाईल नम्बर उन्हें दिये। दर्शन से वापस आने के पश्चात् भी प्रार्थिया एवं उसके परिवार के सदस्यों की बातचीत सन्यासी आशुतोष एवं आरती पाटिल से होती रही, इसी दौरान माह जून 2022 से दिनांक 21.09.2022 के मध्य प्रार्थिया तथा उसके परिवार के सदस्यों को परिवार में भूत-प्रेत होने का डर दिखाकर तथा सोने चांदी के जेवरातों तथा नगदी रकम को दोगुना करने का प्रलोभन देकर अपराधिक षड़यंत्र करते हुए प्रार्थिया एवं उसके परिवारिक सदस्यों से अलग-अलग तिथियों में 67 तोला सोने के जेवरात कीमती 33,50,000/- रुपये तथा नगदी रकम 42,00,000/- रूपये जुमला कीमती 75,50,000/- रूपये प्राप्त कर प्रार्थिया एवं उसके परिवार के सदस्यों से ठगी कर फरार हो गये। जिस पर आरापियों के विरूद्ध थाना पुरानी बस्ती में अपराध क्रमांक 416/22 धारा 420, 120बी भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया। लाखों रूपये ठगी की उक्त घटना को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर/अपराध अभिषेक माहेश्वरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम देवचरण पटेल, नगर पुलिस अधीक्षक पुरानी बस्ती राजेश चैधरी, प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी पुरानी बस्ती को आरोपियों की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना पुरानी बस्ती पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थिया सहित उसके परिवार के अन्य सदस्यों से विस्तृत पूछताछ करते हुए आरोपियों की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा तकनीकी विशलेषण के माध्यम से भी आरोपियों की पतासाजी कर उन्हें लोकेट करने के प्रयास किये जा रहे थे। इसी दौरान आरोपियों की उपस्थिति महाराष्ट्र के अकोला में होना पाये जाने से एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट के उपनिरीक्षक सिकंदर कुर्रे के नेतृत्व में 05 सदस्यीय टीम को अकोला (महाराष्ट्र) रवाना किया गया तथा आरोपियों की पतासाजी करते हुए दोनों को पकड़ा गया तथा पूछताछ हेतु रायपुर लाया गया।