देसी,अंग्रेजी और महुआ शराब के साथ 6 कोचिये गिरफ्तार
बलौदाबाजार-भाटापारा। शराब कोचियों पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. जानकारी के मुताबिक विभिन्न थाना क्षेत्रों में अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले 6 शराब कोचियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. वही आरोपियों से कुल 68 लीटर महुआ शराब एवं 133 पाव अंग्रेजी/देशी शराब की जब्ती हुई है. पुलिस ने पीसी कर बताया कि अवैध रूप से शराब बिक्री के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है.
आरोपियों के नाम 01. भैयालाल यदु पिता शंकर लाल यादव की उम्र 34 वर्ष साकिन खैरा चौकी करहीबाजार 02. सूरज कुमार नवरंगे पिता समेलाल नवरंगे उम्र 30 साल निवासी भैसापसरा पहंदा रोड बलौदाबाजार थाना सिटी कोतवाली 03. लेखन बंजारे पिता मंहगू दास बंजारे उम्र 26 साल निवासी पुरानी बस्ती वार्ड नबंर 09 बलौदाबाजार थाना सिटी कोतवाली 04. प्रेमचंद बंजारे पिता सहेत्तर बंजारे उम्र 36 साल निवासी ग्राम रिसदा थाना सिटी कोतवाली 05. सुरज जांगडे पिता रवि शंकर जांगडे उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम पनगांव थाना सिटी कोतवाली 06. मधु चौहान पिता नारायण उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम मड़़कड़ा थाना कसडोल