हाईवे पर पेट्रोल से भरा टैंकर पलटा, शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग

हाईवे पर पेट्रोल से भरा टैंकर पलटा, शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग

अंबिकापुर। अंबिकापुर-बनारस हाईवे ‌में मंगलवार की दोपहर एक भीषण हादसा हो गया। बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर के पास पेट्रोल से भरा टैंकर स्टेयरिंग फेल होने से अनियंत्रित होकर पलटा और बिजली के खंभे से टकरा गया। शॉर्ट सर्किट के कारण वाहन में भीषण आग लग गई। ड्राइवर व क्लीनर ने वाहन से कूदकर जान बचाई। हजारों लीटर पेट्रोल में लगी आग व धुएं के गुबार से लोग सहम गए। फायर ब्रिगेड की टीम को आग पर काबू पाने घंटों मशक्कत करनी पड़ी।‌

जानकारी के अनुसार टैंकर क्रमांक यूपी 78 एन 7943 उत्तर प्रदेश के मुगलसराय से पेट्रोल लेकर ओडिशा के अंगुल के लिए जा रहा था। मंगलवार की दोपहर करीब 3 बजे पेट्रोल-डीजल से भरा टैंकर वाड्रफनगर से लगे खरहरा नाले के पास पहुंचा था। स्टेयरिंग फेल हो जाने से टैंकर बीच सड़क पर पलट गया और बिजली के खंभे से टकरा गया। बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट होने के कारण तत्काल आग लग गई। कुछ ही देर में आग की लपटें करीब 50 फुट तक पहुंच गई। घटना की सूचना पर वाड्रफनगर एसडीएम विशाल महराणा, एसडीओपी अनील विश्वकर्मा, टीआई राजकुमार लहरे मौके पर पहुंचे।

चार घंटे तक जाम रहा अंबिकापुर-बनारस हाईवे 
अंबिकापुर-बनारस हाईवे पर टैंकर में भीषण आग लगने की सूचना मिलते ही वाड्रफनगर चौकी पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौक पर पहुंची। फायर ब्रिगेड को आग बुझाने तीन घंटे मशक्कत करनी पड़ी। टैंकर में भीषण आग से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लाइन लग गई। वहीं घायल टैंकर चालक शिवानंद (28 वर्ष) निवासी लखनऊ व खलासी प्रसाद (30 वर्ष) निवासी सुल्तानपुर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों को गंभीर चोटें आई हैं। भीषण सड़क हादसे की वजह से हाईवे पर लगभग चार घंटे तक जाम की स्थिति रही।