गोस्वामी समाज के स्नेह सम्मेलन में सैकड़ों लोग हुए शामिल

गोस्वामी समाज के स्नेह सम्मेलन में सैकड़ों लोग हुए शामिल

भिलाई। सनातन दसनाम गोस्वामी समाज दुर्ग भिलाई (पंजीयन क्रमांक 1657)द्वारा आज मैत्री बाग में वार्षिक स्नेह सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें समाज के लोगो ने भगवान दत्तात्रेय के तैलीय चित्र पर फूलमाला अर्पण कर विधिविधान से पूजा अर्चना कर कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। इसके बाद सभी का तिलक लगाकर स्वागत किया गया।स्वागत के बाद परिचय का क्रम जारी हुआ।जिसमे समाज के उपस्थित लोगो ने बारी बारी से अपने परिवार सहित सम्पूर्ण जानकारी दी।स्नेह भोज के बाद द्वितीय सत्र में महिलाओं और पुरुषों का अलग अलग ग्रुप बनाकर रस्सी खींच का आयोजन किया गया। फिर भजन कीर्तन में महिलाओं ने एकल व सामूहिक प्रस्तुति दी गई। समाज के संरक्षक दुर्ग जिला के पूर्व अध्यक्ष मोहनपुरी गोस्वामी ने भी भजन कीर्तन सुनाकर लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया। प्रगति नगर रिसाली निवासी सचिन गिरी गोस्वामी की नन्ही बिटिया आद्यया ने दुर्गास्तुति कर लोगों का दिल जीत ली। कार्यक्रम के अंत में अंताक्षरी का आयोजन किया गया। इसके बाद कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा की गई। स्नेह सम्मेलन में आए हुए सामाजिक लोगों का मोहनपुरी गोस्वामी ने आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम का संचालन प्रांतीय कोषाध्यक्ष सुधीर बन,दुर्ग जिला अध्यक्ष दीपक बन ने किया।इस अवसर पर पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष वीरेंद्र पूरी गोस्वामी, कुंवर गिरी, शंभू पूरी, लवकेश्वर पूरी, भागवत गिरी, नरेंद्र बन, खिलावन गिरी,तिलक पूरी, महेश पूरी, उमेश गिरी, विक्रांत बन, राजेंद्र भारती, नंदपुरी, भुवनेश्वर पुरी,गोल्डी गोस्वामी, चितरंजन पर्वत, टकेश्वर गिरी, राजेंद्र गिरी, नितिन भारती,चंदन पूरी, देवेंद्र भारती, आशीष गिरी,सचिन गिरी, सौरभ गोस्वामी, मातृशक्ति श्रीमती उर्मिला, श्रीमती गायत्री , श्रीमती माया, श्रीमती शिवानी, श्रीमती चंद्रकला, श्रीमती संध्या,श्रीमती अर्चना,अधिवक्ता श्रीमती कविता, श्रीमती उषा, श्रीमती ईश्वरी, श्रीमती ज्योति, श्रीमती परमेश्वरी, श्रीमती सीमा श्रीमती अलका, श्रीमती अर्चना बन,डाक्टर आकांक्षा, मंजूषा, श्रीमती रेणु सहित सैकड़ों स्वजातीय शामिल हुए।