VIDEO पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में लगी भीषण आग, 200 कारें और 250 बाइक जलकर खाक
दिल्ली - दिल्ली के पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में भीषण आग लग गई जिसे दमकल की गाड़ियों ने बड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया. दिल्ली के वजीराबाद में पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में देर रात भीषण आग लग गई. सूचना पर दमकल विभाग की 8 गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं और सुबह करीब 4 बजे आग पर काबू पा लिया गया. बताया जाता है कि इस आगजनी में करीब 200 कार और 250 दोपहिया वाहनों में आग लगने से जलकर खाक हो गई. फिलहाल आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं है.