फरवरी में होगा दुर्ग अधिवक्ता संघ का चुनाव, तिथि घोषित

दुर्ग . जिला अधिवक्ता संघ, दुर्ग द्विवार्षिक चुनाव 2024-2025 हेतु जिला अधिवक्ता संघ, दुर्ग के सभागार को चुनाव कार्यालय बनाया गया जिसमें विधिवत् उद्घाटन कार्य किया गया. तत्पश्चात मुख्य चुनाव अधिकारी व उपमुख्य चुनाव अधिकारीगणों द्वारा चुनाव की तिथि घोषित की गई जिसके अनुसार द्विवार्षिक चुनाव 2024-2025 में दिनांक-16/02/2024 को संपन्न कराया जावेगा जिसके लिये 05/02/2024 से नामांकन आवेदन स्वीकार किया जावेगा व दिनांक-17 व 18, फरवरी को मतगणना का कार्य कर चुनाव का अंतिम परिणाम घोषित किया जावेगा. जिसमें मुख्य चुनाव अधिकारी बृजेन्द्र कुमार गुप्ता, विशेष चुनाव अधिकारी मुरली मनोहर देवांगन, व उपमुख्य चुनाव अधिकारी इसराईल शरीफ, प्रकाश शर्मा, श्याम मिश्रा, राजेश महाड़िक, असीम कुमार सिंह, हरेन्द्र प्रसाद शाह उपस्थित थे।