भिलाई के सेक्टर-6 कालीबाड़ी में पौष महोत्सब का आयोजन 14 से, बंगाल के स्वादिष्ट व्यंजनों को चखने उमड़ने वाली है सैकड़ों की भीड़

भिलाई के सेक्टर-6 कालीबाड़ी में पौष महोत्सब का आयोजन 14 से, बंगाल के स्वादिष्ट व्यंजनों को चखने उमड़ने वाली है सैकड़ों की भीड़

भिलाई। भिलाई नगर कालीबाड़ी सेक्टर-6 में 14 और 15 जनवरी को दो दिवसीय पौष मेला तथा ओपन वाकल म्यूजिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। ग्रुप ए 6 से 12 वर्ष , ग्रुप बी 13 से 18 वर्ष , ग्रुप सी 19 एवं ओपन आयु वर्गों में सिंगर प्रतियोगिता में भाग ले सकते है। पौष मेले में शांति निकेतन के पौष नृत्य , बाउल फैंसी ड्रेस गाना , समूह गाना के साथ बंगाली पौष महास्पेशल व्यंजन में गुर के मिठाई, चूसी पीठे, दूध पुली, पाटी साप्टा, भुजा पीठे एवं बंगाल की प्रसिद्ध साड़ीय उपलब्ध रहेगा। आपको बता दें कि पिछले साल सेक्टर 6 कालीबाड़ी परिसर में आयोजित पौष महोत्सव शहरवासियों के लिए विशेष आकर्षण कर का केंद्र रहा। बंगाल के स्वादिष्ट व्यंजनों को चखने लोगों की भीड़ लगी हुई थी। सेक्टर 6 कालीबाड़ी समिति के पदाधिकारी ने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित की अपील की है।