मजदूरों ने मनाया जीत का जश्न, निकाली विजय जुलूस, रिसाली निगम में 351 रुपए के बदले दिया रहा था 305 रुपए मजदूरी 

भिलाई। सफाई ठेका कम्पनी द्वारा विगम पांच माह से मजदूरों को 351 रुपए के बदले 305 रुपए का भुगतान किया जा रहा था। अपने हक की लड़ाई के लिए नगरी निकाय जनवादी सफाई कामगार यूनियन और छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने अपने आवाज बुलंद करते हुए लगातार आंदोलन किए थे। इसके फलस्वरूप  मजदूरों को आज जीत मिली। 
जानकारी के अनुसार नगर निगम रिसाली में दिसंबर 2022 से ठेका एजेंसी एल्मेक टेक्नोट्रेक (जहीर खान) द्वारा 8 वार्डों में 305 रुपए वेतन दिया जा रहा था जो कि श्रम कानून के मुताबिक खुलेआम उल्लंघन है। यूनियनों व मजदूरों के विरोध प्रदर्शन के बाद जून माह का न्यूनतम वेतन 351 रुपए मिलना शुरू हुआ। मजदूरों की हुई इस जीत को लेकर आज रिसाली आजाद चौक से विजय जुलूस लेकर नगर निगम रिसाली कार्यालय तक मजदूरों ने गगनभेदी नारों के साथ पहुंचे। साथ ही यूनीयन के 7 सदस्य ने निगम प्रशासन से बातचीत  भी की। इसमें मांग की गई कि 5 महीनों से कम वेतन मिल रहा था उसका भुगतान एरियर्स के रूप में दिया जाए। साथ ही काम से बिठाए गए विष्णु पवार को तत्काल काम पर लिया जाए। पीएफ  ईएसआई के मामले को दुरुस्त किया जाए। ठेकेदारों द्वारा लगातार काम से निकाल देने की धमकी दी जाती है उसे बंद कराई जाए और मार्च महीने की वेतन में सैकड़ो मजदूरों का 2 दिन का वेतन कटा है उसे तत्काल दिलाई जाए। इस दौरान नीरा डहरिया, रमाकांत बंजारे विष्णु पवार, चंद्रशेखर बंजारे, चंद्रकला ताराम, जयप्रकाश नायर, कला दास डहरिया, चंद्रिका राधिका, किरण पटेल, सलेंद्रि, धन्ना, वीरेंद्र, शुशिला, गंगा, कली बाई साहू, संतरीन,गेंदू बांधे आदि हित सैकड़ों मजदूर मौजूद थे।