छत्तीसगढ़ राज्य की सीनियर पुरूष हैंडबाल टीम के गठन हेतु चयन स्पर्धा का आयोजन  5 अगस्त को

छत्तीसगढ़ राज्य की सीनियर पुरूष हैंडबाल टीम के गठन हेतु चयन स्पर्धा का आयोजन  5 अगस्त को

भिलाई। जम्मू एंड कश्मीर हैंडबाल संघ द्वारा 52वी सीनियर पुरुष राष्ट्रीय हैंडबाल चैम्यिपनशिप का बक्षी स्टेडियम एंड शेर-ए-कश्मीर इंडोर स्टेडियम, श्रीनगर (जम्मू एंड कश्मीर) में 1 से 5 सितम्बर तक हैंडबाल एसोसियेशन इंडिया के तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है। उक्त सीनियर पुरूष राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में छत्तीसगढ़ राज्य पुरूष वर्ग की 20 सदस्यीय (18 खिलाड़ी, 1 प्रशिक्षक एवं 1 प्रबंधक) टीम भाग लेगी।
छत्तीसगढ़ हैंडबाल संघ के महासचिव समीर खान ने बताया कि उपरोक्त संदर्भ में छत्तीसगढ़ राज्य की सीनियर पुरुष हैंडबाल टीम के गठन हेतु चयन स्पर्धा का आयोजन 5 अगस्त (शनिवार) को संध्या 4 बजे से हैंडबाल कॉम्प्लेक्स, सेक्टर-4, भिलाई (छ.ग.) में आयोजित किया जा रहा है। उक्त चयन स्पर्धा में भाग लेने वाले खिलाडिय़ों को अपने साथ आधार कार्ड की मूल प्रति एवं फोटोकॉपी लाना अनिवार्य है। चयन स्पर्धा पश्चात चयनित संभावित पुरुष हैंडबाल खिलाडिय़ों का 21 दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर का आयोजन हैंडबाल कॉम्प्लेक्स, सेक्टर-4, भिलाई में 7 से 27 अगस्त  तक आयोजित किया जाना प्रस्तावित है। 
अत: छत्तीसगढ़ हैंडबाल संघ से मान्यता प्राप्त समस्त जिला/नगर निगम/इकाई हैंडबाल संघ से अनुरोध है कि वह अपने जिला/नगर निगम/इकाई के उत्कृष्ठ सीनियर पुरुष हैंडबाल खिलाडिय़ों को चयन स्पर्धा में भाग लेने हेतु भेजने का कश्ट करें। चयन स्पर्धा में भाग लेने वाले पुरुश हैंडबाल खिलाड़ी दिनांक 5 अगस्त को दोपहर 1:30 बजे तक हैंडबाल कॉम्प्लेक्स, सेक्टर-4, भिलाई (छ.ग.) में पंजीयन हेतु अपनी उपस्थिति दर्ज करायेंगे। छत्तीसगढ़ राज्य सीनियर पुरुश हैंडबाल टीम के गठन हेतु चयन स्पर्धा जानकारी छत्तीसगढ़ हैंडबाल संघ से मान्यता प्राप्त समस्त जिला/नगर निगम/इकाई हैंडबाल संघ को ई-मेल एवं वाट्सएप के माध्यम से दी जा चुकी है।