लालच बुरी बला: ज्यादा कमाने के चक्कर में BSP कर्मी ने गवां बैठे 2.38 लाख रुपए
अभी वक्त है संभल जाएं, नहीं तो कल आपकी बारी
भिलाई। कहावत है कि ज्यादा लालच बुरी बला। शासन प्रशासन तथा पुलिस विभाग द्वारा साइबर फ्रॉड को लेकर लगातार जागरूकता अभियान चलाने के बाद भी पढ़े लिखे लोगों पर इसका कोई असर नहीं दिख रहा। यही वजह है कि कम पढ़े-लिखो के तुलना में एजुकेटेड लोग ज्यादा साइबर फ्रॉड के शिकार हो रहे हैं। ऐसा ही एक मामला छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले की भलाई से आया है जहां भिलाई इस्पात संयंत्र BSP के कर्मचारियों ने ज्यादा पैसा कमाने के चक्कर में 2 लाख 38 हजार रुपए गंवा बैठे। मामला भिलाई नगर थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार रुआबंधा सेक्टर निवासी भिलाई इस्पात संयंत्र में कार्यरत पुरंजन साहू उम्र 34 साल ने ज्यादा पैसा कमाने के चक्कर में 2 लाख 38 हजार रुपए गंवा बैठे। पुरंजन साहू ने पुलिस को शिकायत में बताया 7 नवंबर से लेकर 13 नवंबर 2023 के बीच उन्हें व्हाट्सएप तथा टेलीग्राम के माध्यम से चैटिंग के द्वारा ऑनलाइन पैसे बनाने के नाम पर 4 अलग-अलग खाते से 4 बार में 30000, 45000, 90000 , 73600 रूपए कुल 2,38,600 की राशि ठगी की गई है।
ऐसे हुए फ्रॉड का शिकार
वाट्सएप्प के माध्यम मैसेज आया । जिसमे ऑनलाइन पैसे बनाने के नाम पर कुछ स्टेप फलो करने को कहा, जिस पर face book ad लिंक भेजा गया। इसे ओपन करने के बाद लाइक, कमेंट और फलो करके स्क्रीन शट भेजने को कहा । इस प्रकार यह एक स्टेप (टास्क) पूरा होने के बाद इसका रिवार्ड दिया जायेगा । इस तरह 1-2 स्क्रीन शट भेजने के बाद व्हाट्स एप्प से telegram का लिंक भेजा गया और बोला कि आगे का प्रोसेस मैनेजर करवायेगा । इसके बाद अकाउंट डिटेल्स मांगे। दूसरे दिन एक telegram ग्रुप में जुड़ने को बोला जिस पर बहुत से लोग जुड़े हुए थे। सुबह 10 बजे से शाम 8:30 बजे तक कुल 21 स्टेप जिसमें 17 फेसबुक ऐड का लिंक और 4 वेलफेयर प्री पेड स्टेप के लिए खाते की डिटेल्स होता था जिस पर रुपये ट्रांसफर करना होता था। जिसे टेलीग्राम ग्रुप में स्क्रीन शट साझा करते थे । पार्थी भी फेस बुक ऐड के 3 स्टेप (टास्क) पूरा करने के बाद एक 2000 का प्रीपेड (वेल फेयर स्टेप / टास्क) शुरु किया जो केवल न्यू मेंम्बर के लिए था , जिसमें खाते का विवरण देकर पैसे जमा करने को बोले । इस लिंक पर रजिस्टर करने और स्टेप फालो करने बोला जो सच में ट्रैडिंग जैसे लगने लगा । ऐसा करने पर और यकीन हो गया कि पैसे के प्रफिट बन रहे हैं । इसके बाद रकम बढ़ाकर 5000 का पेमेंट करने को कहा और बोले कि यह एक 2-3 स्टेप का ग्रुप कार्य है । इस प्रकार करने के बाद आपका कार्य पूरा हो जायेगा और रिवार्ड विथड्रावल कर सकोगे, और विथड्रावल करने के लिए एक के बाद एक चार ट्रांजेक्शन करवाते गये ।