Video प्रेम प्रसंग निकला गोली कांड का मामला, उड़ीसा का शूटर सहित 3 गिरफ्तार

रायपुर. रायपुर में हुए गोलीकांड मामले का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. प्रेम प्रसंग के चलते इस घटना को अंजाम दिया गया था. पुलिस ने शुटर सहित 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 1 पिस्टल, 1 देशी कट्टा और कारतूस पुलिस ने जब्त किया है. पुलिस ने सभी आरोपियों को रिमांड पर भेज दिया है.
थाना तेलीबांधा क्षेत्र के लाभांडी मोड के आगे एक व्यक्ति पर गोली चलाने वाले उड़ीसा सुंदरगढ़ निवासी आरोपी अमन शर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. CSP लखन पटले ने कान्फ्रेंस में मामले का खुलासा करते हुए कहा कि शूटर आरोपी अमन शर्मा से पूछताछ करने पर उसके द्वारा संतोष सिंह एवं सुनील केडिया के कहने से संदीप जैन पर गोली चलाने की बात कही. इस पर दोनों आरोपियों को भी थाना लाकर कड़ाई से पूछताछ की गई. दोनों ने घटना में शामिल होने की बात स्वीकार किया है. सीएसपी ने बताया कि सुनील केडिया की दिल्ली निवासी एक युवती से दोस्ती थी जिसे सुनील केडिया द्वारा दिल्ली के द्वारिका में एक फ्लैट खरीद कर दिया गया था। इसी दौरान सुनील केडिया को पता चला कि युवती की दोस्ती पहले से रायपुर निवासी संदीप जैन नामक व्यक्ति से है जिसको लेकर सुनील केडिया नाराज रहता था एवं युवती से उसका आये दिन झगड़ा विवाद होता था। एक बार सुनील केडिया का युवती से बहुत अधिक झगड़ा होने पर सुनील केडिया ने युवती को फ्लैट से निकाल दिया और फ्लैट को किसी अन्य व्यक्ति को बेच दिया था। 
युवती ने सुनील केडिया के मोबाईल नंबर को ब्लाक कर दिया था. इससे सुनील काफी परेशान रहता था एवं अन्य मोबाईल नंबरों से कॉल कर युवती से बात करने का प्रयास करता था। इसी दौरान संदीप जैन से युवती की लगातार बात होती थी. यह बात सुनील केडिया को नागवार गुजरा तो सुनील केडिया ने संदीप जैन की हत्या करने की साजिश रची. सुनील केडिया ने अपने साथ काम करने वाले संतोष सिंह को इस साजिश में शामिल करते हुए उसे संदीप जैन की हत्या करने पर मोटी रकम देने की बात कही. केडिया के बोलने पर संतोष सिंह ने अमन शर्मा निवासी सुंदरगढ़ उडीसा को रायपुर निवासी संदीप जैन की हत्या करने की सुपारी दी.