फेस आईडी सिस्टम की फोटोग्राफी ना रुकने पर आक्रोशित कर्मचारियों एवं सदस्यों के साथ बीएमएस पदाधिकारी पहुंचे सांसद निवास
भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन द्वारा संयंत्र कर्मचारियों के हाजिरी व्यवस्था हेतु नए नियम फेस आईडी सिस्टम के द्वारा लागू करने की योजना के तहत प्रथम चरण में बिल्डिंग नंबर दो एवं ब्लास्ट फर्नेस विभाग मे नियमित एवं ठेका कर्मचारियों का फोटोग्राफी चालू किया गया है। भिलाई इस्पात मजदूर संघ द्वारा इस सिस्टम को लागू करने की जानकारी मिलने पर पहले ही मुख्य महाप्रबंधक कार्मिक संदीप माथुर से मिलकर फेस आईडी सिस्टम न लागू करने की मांग कर चुके हैं तथा सांसद विजय बघेल ने भी प्रबंधन को फोन कर कोई नया सिस्टम चालू न करने हेतु कहा था। परंतु भिलाई इस्पात प्रबंधन बिना मान्यता प्राप्त यूनियन के सहमति के एक तरफा निर्णय लेते हुए संयंत्र में फोटोग्राफी चालू कर दिए जिसकी जानकारी मिलते ही भिलाई इस्पात मजदूर संघ के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य कार्यपालक निदेशक कार्मिक एवं प्रशासन से मिलकर फोटोग्राफी बंद कर पहले कर्मचारियों के विषयों पर निराकरण करने हेतु कहा लेकिन इसके बाद भी फोटोग्राफी सिस्टम चालू रहा जिससे कर्मचारी एवं यूनियन के सदस्यों में अत्यधिक आक्रोश बढ़ गया और शनिवार सुबह 9 बजे यूनियन के पदाधिकारी एवं सदस्य श्रमिकों के साथ सैकड़ो की संख्या में सांसद निवास सेक्टर 5 पहुंचकर इस मामले में हस्तक्षेप कर फोटोग्राफी सिस्टम रुकवाने हेतु कहा।