कबड्डी प्रतियोंगिता में कचांदूर-बी की टीम ने मारी बाजी

खेल दिवस पर ग्रामीण अंचल में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन

कबड्डी प्रतियोंगिता में कचांदूर-बी की टीम ने मारी बाजी

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के सीएसआर विभाग द्वारा, राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर 29 अगस्त को ग्राम पंचायत एवं शिक्षा विभाग मचान्दुर के संयुक्त तत्वाधान में, आदर्श इस्पात ग्राम मचान्दुर में ग्रामीण बच्चों के लिए शालेय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य महाप्रबंधक (परियोजनाएं)  आरके श्रीवास्तव उपस्थित थे। राष्ट्रीय खेल दिवस हर साल 29 अगस्त को हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की स्मृति में मनाया जाता है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आर के श्रीवास्तव ने सभी टीम की खिलाडिय़ों को बधाई देते हुए कहा कि खेलों से बच्चों में खेल भावना एवं शारीरिक स्वास्थ्य का विकास होता है। साथ ही उन्होंने इस प्रतियोगिता के आयोजन की सराहना करते हुए सीएसआर विभाग, शाला प्रबंधन व सभी ग्रामवासियों को धन्यवाद दिया। 
उल्लेखनीय है कि जब से प्रो कबड्डी मैच शुरू हुआ तब से लोगों का रुझान कबड्डी के प्रति बढ़ गया है। इस प्रतियोगिता में आसपास के गाँवों से ग्रामीण बच्चों के कुल 16 टीमों ने भाग लिया था। प्रतियोगिता में फाइनल मैच मचान्दुर ए और मचान्दुर बी टीमों के बीच खेला गया, जिसमें  मचान्दुर बी की टीम कुल 2 अंकों से विजयी रही। इस प्रतियोगिता में लक्की निषाद को उत्कृष्ट खिलाडी का खि़ताब दिया गया।  प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रथम पुरस्कार 5000 रुपये, द्वितीय पुरस्कार 3000 रुपये एवं तृतीय पुरस्कार 2000 रुपये के साथ शील्ड भी प्रदान किया गया।
महाप्रबंधक (सीएसआर) शिव राजन नायर ने अपने स्वागत उद्बोधन में कहा कि खेल-कूद से विद्यार्थियों में टीम भावना जागृत होती है। पढ़ाई से बौद्धिक विकास होता है लेकिन शारीरिक विकास के लिए खेल कूद का होना आवश्यक है। इसके अतिरिक्त इस आयोजन में वरिष्ठ प्रबंधक (सीएसआर) सुशील कामड़े सहित बुधेलाल साहू, शिक्षा विभाग के पीटीआई अजीत पाठक एवं सद्भावना ग्रुप से कार्यक्रम के मुख्य सहयोगी धर्मेन्द्र पाठक उपस्थित थे। आदर्श इस्पात ग्राम मचान्दुर के सरपंच दिलीप साहू एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला मचान्दुर के प्राचार्य श्री बी एन चौधरी के सहयोग एवं सक्रीय योगदान से यह आयोजन संपन्न हुआ। प्रतियोगिता के दौरान भारी संख्या में ग्राम वासी एवं स्कूली छात्र-छात्राएं उपस्थित थे, जिन्होंने भरपूर आनंद उठाने के साथ-साथ खिलाडियों का उत्साह वर्धन किया। संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन श्रीमती रजनी रजक द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में ग्राम पंचायत मचांदुर एवं समस्त शाला परिवार का भरपूर सहयोग रहा। कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन बी एन चौधरी द्वारा दिया गया।