पार्षद और बेटे पर कार्रवाई को लेकर मोबाइल टॉवर पर चढ़ने वाले सतपाल सिंह के खिलाफ अपराध दर्ज
भिलाई। पार्षद और उनकी पुत्र पर कार्रवाई की मांग को लेकर मोबाइल टावर में चढ़कर लोगों को परेशान करने वाले सतपाल सिंह के खिलाफ भिलाई नगर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। सतपाल सिंह के विरुद्ध थाना भिलाई नगर मे अपराध क्रं. 580/2023 धारा 447 भा.द.वि भारतीय टेलिग्राम अधिनियम 1885 की धारा 25 के तहत अपराध पंजिबद्ध किया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी सतपाल सिंह के द्वारा दिनांक 19.11.2023 को सेक्टर 10 के पार्षद अभय सोनी एवं उनके पुत्र अमनदीप सोनी के खिलाफ थाना मे अपराध क्रं. धारा 294, 506, 323,295 ए, 34 भादवि धाराओ मे प्रकरण दर्ज कराया गया था। जिसमे पार्षद व पार्षद के पुत्र की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ही सेक्टर 10 के टावर पर चढ गया था। यह ड्रामा काफी देर तक चलता रहा और पुलिस प्रशासन व अन्य सामाजिक लोगो के काफी मशकत्त के बाद उसे उतारा जा सका था। पुलिस के विवेचना अनुक्रम मे पर्याप्त जब्ती के आधार पर आरोपी पार्षद व पार्षद के पुत्र की संबन्धी धाराओ मे गिरफ्तार कर लिया था। रिमांड हेतु न्यायालय पेश किया गया था परंतु जानकारी के अनुसार वहां सतपाल सिंह के द्वारा स्वंय उपस्थित होकर आरोपीगण के जमानत हेतु अनापत्ति प्रदान कर दिया गया। मामले मे दोनो ही आरोपी गण की स्वीकृती हो गई है। टेलीकॉम कंपनी के द्वारा दर्ज कराये गये प्रकरण की विवेचना जारी है।