रेल्वे में लोको पायलट की अहम भूमिका, परिजन उनके विश्राम पर दें विशेष ध्यान

चरोदा में सुरक्षित ट्रेन-परीचालन के लिए चालकों की संरक्षा-गोष्ठी का आयोजन

रेल्वे में लोको पायलट की अहम भूमिका, परिजन उनके विश्राम पर दें विशेष ध्यान

 भिलाई। भिलाई मार्शलिंग यार्ड के लोको पायलट लॉबी में रायपुर मंडल के सहायक मंडल विद्युत अभियंता राजीव सोनी की अध्यक्षता में फैमिली सेफ्टी सेमिनार का आयोजन किया गया। इसमें लोको पायलट, ट्रेन मैनेजर आदि संरक्षा पदों के कर्मचारियों एवं उसके परिवार को लोको पायलट के हेड क्वार्टर तथा रनिंग रूम में पर्याप्त विश्राम लेकर ड्यूटी पर आने के महत्व के विषय में जानकारी दी गई। साथ ही उनके परिवार को भी समर्थन एवं सहायता के लिए प्रतिबद्ध किया गया।

रायपुर मंडल के एडीईई सोनी राजीव सोनी ने कहा कि रेल्वे विभाग में लोको पायलट की अहम भूमिका होती है। श्री सोनी ने लोको पायलट को ट्रेन चलाते समय सिग्नल को ध्यान में रखते हुए सचेत होकर ट्रेन चलाने कहा ताकि SPAD  दुर्घटना होने से बचा जा सके। इसके लिए घर पर पूर्ण विश्राम और परिवार का माहौल शांति पूर्वक होना अत्यंत आवश्यक है क्योंकि लोको पायलेट ड्यूटी में जानें व आने का कोई समय सीमा निर्धारित नही रहता है। इसलिए परिवार के सभी सदस्यों को लोको पायलेट के पूर्ण विश्राम, तनाव निवारण के लिए योग मैडिटेशन, खानपान व् स्वस्थ जीवन शैली के निर्वहन में इनकी सहयोग करने की आवश्यकता है। इस बीच वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से वरिष्ठ मण्डल विद्युत अभियंता बी एन पटेल द्वारा लोको पायलट एवं उनके परिवार को सुरक्षा संबंधित संबोधन किया गया। इस आयोजन में बी एम वाई लोको लॉबी के मुख्य चालक दल नियंत्रक सुनील कुमार त्रिपाठी, मुख्य चालक दल नियंत्रक (सामान्य ) बी के राय  की विशेष भूमिका रही।