शहीद जवानों की याद में पौधा रोपण, आंखों में नमी और गर्व से भरा रहा रानीबोदली कैंप

शहीद जवानों की याद में पौधा रोपण, आंखों में नमी और गर्व से भरा रहा रानीबोदली कैंप

बीजापुर। 30 अक्टूबर 2025 को आदर्श कैंप रानीबोदली में शहीद जवानों की याद में भावपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रथम बटालियन एफ कंपनी के अधिकारी, जवान, शहीद परिवार के सदस्य और ग्रामीणों ने मिलकर शहीदों के नाम पर पौधारोपण किया।

यह कार्यक्रम सेनानी आईपीएस राजेश कुकरेजा, बीजापुर एसपी आईपीएस जितेंद्र यादव और एसडीओपी अमन लखीसरानी के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। कंपनी कमांडर घनश्याम सिंह और दिमान सिंह राजौरिया के नेतृत्व में जवानों ने पूरे आयोजन को सफल बनाया। ग्रामीणों और शहीद परिवारों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। पौधा लगाते समय कई आंखें नम थीं, लेकिन दिलों में गर्व भी था कि उनके गांव और परिवार का कोई वीर सपूत देश की रक्षा करते हुए अमर हुआ। इस मौके पर सीसी घनश्याम सिंह ने आदर्श कैंप में बने शहीद स्मारक पर माल्यार्पण किया और शहीदों की स्मृति में स्मारक के सामने पौधारोपण किया। कार्यक्रम के अंत में शहीद परिवारों और ग्रामीणों को सम्मानित किया गया।