भिलाई में पुलिस आरक्षक की बाइक में आग लगाने वाला आरोपी गिरफ्तार

भिलाई। नेवई थाना क्षेत्र के नेवई भाठा में पुलिस आरक्षक की मोटर साइकिल में आग लगाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी का नाम दुलेश्वर ठाकुर उर्फ गोल्टू (35 वर्ष), निवासी उड़िया पारा, नेवई भाठा बताया गया है।

घटना 19 अक्टूबर की रात की है। पुलिस को नेवई भाठा नर्सरी के अंदर जुआ खेलने की सूचना मिली थी। कार्रवाई के दौरान थाना नेवई के कर्मचारी अपनी-अपनी मोटर साइकिलें सड़क किनारे खड़ी कर जुआ रेड के लिए अंदर गए थे। इसी दौरान आरक्षक भूमिन्द्र वर्मा की पल्सर बाइक में अचानक आग लग गई। आसपास के लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया।

जांच में सामने आया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने जानबूझकर बाइक में आग लगाई थी। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। विवेचना के दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दुलेश्वर ठाकुर उर्फ गोल्टू को पकड़ा। पूछताछ में आरोपी ने बाइक में आग लगाने की बात स्वीकार की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
गिरफ्तार आरोपी
दुलेश्वर ठाकुर उर्फ गोल्टू, 35 वर्ष, नेवई भाठा, उड़िया पारा,नेवई।
