तीन युवक धारदार हथियार लेकर लोगों को डराते हुए गिरफ्तार

दुर्ग। सिटी कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को तीन अलग-अलग इलाकों में कार्रवाई करते हुए धारदार हथियार लहराकर लोगों को डराने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चाकू और तलवार बरामद की है।

मिलपारा पानी टंकी के पास पुलिस को सूचना मिली थी कि एक युवक चाकू लेकर राहगीरों को धमका रहा है। मौके पर पहुंची टीम ने घेराबंदी कर आरोपी रूपेश यादव (18), निवासी मिलपारा डिपरा दुर्ग को पकड़ा। उसके पास से एक धारदार चाकू बरामद हुआ।

इसी तरह, जीवन प्लाजा के पीछे क्षेत्र में अंकित दुबे (19), निवासी गंजपारा दुर्ग को तलवार लहराते लोगों को डराते हुए पकड़ा गया। वहीं कचहरी के पीछे सीता राइस मिल के पास से मिहिर सोनी (19), निवासी शिप्रापारा दुर्ग को चाकू सहित गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत अलग-अलग मामलों में अपराध दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
