यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों का दुर्ग SP ने स्वयं काटा चालान
हेलमेट लगाने वाले एवं यातायात नियमों का पालन कर वाहन चलाने वाले को स्मृति चिन्ह देकर किया गया सम्मानित
मॉडिफाइड साइलेंसर , तेज आवाज बुलेट साइलेंसर निकाल कर की गई कार्रवाई
दुर्ग। पुलिस अधीक्षक दुर्ग डॉ. अभिषेक पल्लव द्वारा आज दिनांक 29 अगस्त को नेहरू नगर चौक में यातायात नियमों का पालन ना करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध स्वयं कार्रवाई की गई जिसमें पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा स्वयं दो वाहन चालकों के ऊपर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चलानी कार्रवाई की गई जिसमें वाहन क्रमांक MH 02 HB 8842 चालक का नाम सागर पटेल उम्र 26 वर्ष के द्वारा बिना सीट बेल्ट लगाएं वाहन चालन करते पाया गया जिसके ऊपर मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 194 ख के तहत ₹500 अर्थदंड वसूल किया गया इसी प्रकार वाहन क्रमांक CG 07AZ 6046 बुलेट चालक नरेंद्र दीवान उम्र 24 वर्ष के द्वारा मोडिफाइड साइलेंसर लगाकर वाहन चालन किया जा रहा था जिनके ऊपर धारा 190 (2) के तहत ₹2000 अर्थदंड वसूल किया गया और मॉडिफाइड सैलेंसर को खुला कर पुलिस द्वारा जप्त किया गया आज के इस अभियान कार्रवाई में *तीन सवारी, बिना हेलमेट ,बिना सीट बेल्ट ,शराब का सेवन कर मॉडिफाई बाइक साइलेंसर के* तहत 300 वाहनों की चेकिंग की गई और 211 वाहन चालकों के ऊपर कार्यवाही की गई।
वाहन चेकिंग के दौरान कार्यवाही के साथ-साथ ऐसे वाहन चालक जो यातायात नियमों का पालन कर वाहन चलाते पाए गए उन्हें *पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा दुर्ग पुलिस का मोनो लगा मग ,स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित* किया गया।
आज की इस अभियान कार्यवाही में पुलिस विभाग के जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारियों द्वारा वाहनों की चेकिंग की गई जिसमे *श्री संजय कुमार ध्रुव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर ), श्री अनंत साहू अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री विश्वास चंद्राकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक *यातायात ), श्रीमती मीता पवार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक( ICUAW) , श्री अभिषेक झा( सीएसपी दुर्ग ) श्री नसर सिद्धकी (सीएसपी भिलाई नगर ), श्री कौशलेंद्र पटेल (सीएसपी छावनी) श्री गुरजीत सिंह उप पुलिस अधीक्षक (यातायात), श्री संजय पुंढीर (SDOP धमधा) , श्री निलेश द्विवेदी,( उप पुलिस अधीक्षक लाईन), श्री रमेश कुमार चंद्रा (रक्षित निरीक्षक पुलिस लाईन ),श्री अनीष सारथी( रक्षित निरीक्षक यातायात) एवं निरीक्षक दुर्गेश शर्मा (थाना प्रभारी सुपेला) द्वारा कार्रवाई की गई।*