तलवारनुमा लेकर ग्रामीणों को डराने वाला युवक गिरफ्तार

दुर्ग। नंदिनी नगर पुलिस ने मंगलवार को ग्राम डूमर में तलवारनुमा हथियार लेकर ग्रामीणों को डराने-धमकाने वाले युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से पुलिस ने लोहे का तलवारनुमा हथियार बरामद किया है।

पुलिस को सूचना मिली थी कि रोमलाल उर्फ लालु यादव (22 वर्ष), पिता बारातु यादव, निवासी ग्राम डूमर तलवारनुमा हथियार लेकर लोगों को धमका रहा है। सूचना मिलते ही थाना नंदिनी नगर की टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और आरोपी को हथियार सहित गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी के खिलाफ धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।