भिलाई में गौवंश की हत्या का मामला सुलझा, आरोपी गिरफ्तार

भिलाई में गौवंश की हत्या का मामला सुलझा, आरोपी गिरफ्तार

भिलाई। थाना छावनी पुलिस ने गौवंश की हत्या के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह घटना संतोषी पारा कैम्प 02 क्षेत्र की है, जहां आरोपी ने एक गाय को चाकू से घायल कर दिया था। इलाज के दौरान गाय की मौत हो गई थी।  पुलिस के मुताबिक, प्रार्थी भारत साहू की रिपोर्ट पर 23 अक्टूबर को थाना छावनी में अपराध क्रमांक 570/2025 धारा 325 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया था। जांच में पता चला कि आरोपी नंद कुमार भारती, निवासी संतोषी पारा कैम्प 02, ने लाल रंग की गाय पर चाकू से हमला किया था।  विवेचना के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर 25 अक्टूबर को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया।  आरोपी का नाम: नंद कुमार भारती, निवासी संतोषी पारा कैम्प 02, थाना छावनी, जिला दुर्ग।