म्यूल अकाउंट से करोड़ों की सायबर ठगी, सुपेला पुलिस ने दो आरोपियों को दबोचा

म्यूल अकाउंट से करोड़ों की सायबर ठगी, सुपेला पुलिस ने दो आरोपियों को दबोचा

भिलाई। थाना सुपेला पुलिस और एसीसीयू की संयुक्त टीम ने सायबर ठगी के मामलों में इस्तेमाल होने वाले म्यूल अकाउंट के जरिए रकम प्राप्त करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 317(2), 318(4) के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

 गृह मंत्रालय के समन्वय पोर्टल से मिली जानकारी के आधार पर कार्रवाई की गई। जांच में सामने आया कि आरोपियों ने अपने बैंक खातों का उपयोग सायबर ठगी से प्राप्त रकम को जमा करने के लिए किया।  पहला मामला: बैंक ऑफ इंडिया शाखा सुपेला में खुलवाए गए खाते में आरोपी तुषार बड़गईया (21), निवासी संजय नगर, सुपेला ने 16 सितंबर 2024 से 14 मार्च 2025 के बीच 4,99,393 रुपये ठगी की रकम जमा कराई थी।  दूसरा मामला: इसी तरह आरोपी शक्ति महानंद (33), निवासी शंकर पारा, सुपेला के खाते में 20 दिसंबर 2024 से 3 जनवरी 2025 के बीच 38,937 रुपये ठगी की रकम जमा हुई थी।

आरोपीगण का नाम  -
01.तुषार बड़गईया पिता संतोष बड़गईया उम्र 21 साल पता मकान नंबर 124, संजय नगर सुपेला वेंकटेश्वर   टाकिज के पीछे थाना सुपेला जिला दुर्ग (छ.ग.)
 02.शक्ति महानंद पिता काशी नाथ महानंद उम्र 33 साल निवासी शंकर पारा उड़िया मोहल्ला खुशबु  ट्रेडर्स के पास सुपेला।