रिटायर्ड IAS निरंजन दास गिरफ्तार, शराब घोटाले में EOW की बड़ी कार्रवाई

रायपुर। छत्तीसगढ़ के चर्चित शराब घोटाले मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) ने आबकारी विभाग के तत्कालीन आयुक्त और रिटायर्ड IAS अधिकारी निरंजन दास को गिरफ्तार कर लिया है।
आरोप है कि निरंजन दास ने विभाग प्रमुख रहते हुए सक्रिय सिंडीकेट का सहयोग किया। शासकीय शराब दुकानों में अनएकाउंटेड शराब की बिक्री कराई, अधिकारियों के ट्रांसफर और टेंडर प्रक्रिया में हेरफेर की, यहां तक कि दोषपूर्ण शराब नीति लाने में भी भूमिका निभाई।
EOW के मुताबिक, इन सबके एवज में उन्होंने करोड़ों रुपये का अवैध लाभ उठाया। इसी मामले में अपराध क्रमांक 04/2024 दर्ज है। उन पर भ्रष्ट्राचार निवारण अधिनियम की धारा 7 और 12 के अलावा IPC की धारा 420, 467, 468, 471 और 120 बी के तहत केस दर्ज किया गया है।