झपटमारी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, नगदी और मोबाइल बरामद

दुर्ग। जामुल थाना पुलिस ने तेज़ कार्रवाई करते हुए झपटमारी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने तीनों आरोपियों को 18 सितंबर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया। आरोपियों के खिलाफ पहले से भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
घटना 16 सितंबर की रात करीब 10:30 बजे की है, जब लेबर कैंप जामुल निवासी राकेश चौहान अपने दोस्त से मिलने घासीदास नगर गया था। इसी दौरान वहां रहने वाले 3-4 युवकों ने उससे शराब पीने के लिए पैसे मांगे। मना करने पर आरोपियों ने राकेश की मारपीट की और उसका पर्स व मोबाइल छीनकर भाग गए।
रिपोर्ट दर्ज होने के बाद जामुल पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई की। पुलिस टीम ने हुलिया और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तीन आरोपियों दीपक साहू, नीरज ठाकुर और रिवाश हरपाल उर्फ पिलाबो को घेराबंदी कर पकड़ा। पूछताछ में आरोपियों ने जुर्म कबूल कर पीड़ित से छीने गए 650 रुपये नगद और 20 हजार रुपये कीमत का मोबाइल बरामद कराया।
नाम आरोपी :- 01.आरोपी दीपक साहू के विरूद्ध (1) अप.क. 166/2025 धारा 36च आबकारी एक्ट, (2) अपराध क. 206/2023 धारा 294, 506, 323, 34 भादवि दर्ज है।
02.आरोपी नीरज ठाकुर के विरूद्ध (1) अप.क. 79/2021 धारा 294, 506, 323, 34 भादवि, (2) अपराध क. 2661/2021 धारा 341, 327, 294, 506, 323, 34 भादवि, (3) अपराध क. 403/2025 धारा 296, 351(2), 115(2), 3(5) बीनएएस दर्ज है।
03.आरोपी रिवाश हरपाल उर्फ पिलाबो के विरूद्ध (1) अप.क. 58/2024 धारा 294, 506, 323, 34 भादवि (2) अपराध क. 416/2024 धारा 296, 351(2), 115(2), 3(5) बीएनएस दर्ज है।