पुलिस की मौजूदगी में शराबी किन्नर ने नर्स को पीटा, अपराध दर्ज

दुर्ग जिला अस्पताल का मामला

पुलिस की मौजूदगी में शराबी किन्नर ने नर्स को पीटा, अपराध दर्ज

दुर्ग। दुर्ग जिला अस्पताल में शुक्रवार की रात्रि करीब 8 बजे शराब के नशे में एक किन्नर ने पुलिस की मौजूदगी में स्टाफ नर्स के साथ गाली गलोज करते हुए मारपीट कर की। नर्सों की शिकायत पर  कोतवाली पुलिस ने काजल किन्नर के खिलाफ धारा 186, 294, 332, 353  के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थीया मीनाक्षी  बारिक पति आशीष बारिक उम्र 40 साल निवासी जिला अस्पताल दुर्ग ने पुलिस से शिकायत में कहा है कि वे जिला अस्पताल दुर्ग मे स्टाफ नर्स के पद पर पदस्थ हैं। 10 मार्च को दोपहर 2 बजे से रात्रि 8 बजे तक अपातकालीन वार्ड में ड्यूटी पर थी। उनके साथ परनीता सारथी, खेमलाल, वार्ड ब्याय छबिलाल और प्रमोद का भी ड्युटी लगा था। करीब 7.45 बजे रात्रि में काजल किन्नर ने जिला अस्पताल दुर्ग मे एक मरीज दुर्गा नामक को नशे के हालत में लेकर आया। उनके साथ शराब की बोतल थी। चिकित्सक द्वारा ईलाज के लिए लिखा गया तथा सिस्टर द्वारा मरीज को इंजेक्शन लगाया गया। जब मैं दूसरे मरीज का काम कर रही थी तभी काजल ट्रांसजेंडर ने मुझे शराब के नशे मे मां बहन की बुरी-बुरी गालियां देते हुए हाथ मुक्का से मेरे दोनों गाल में मारपीट कर चोट पहुंचाया एवं मेरे कर्तव्य निवाहण में भयोपरत करने के लिए हमला कर मारपीट किया है एवं शासकीय कार्य मे बाधा डाला है। नर्स ने बताया कि जब उक्त किन्नर द्वारा अस्पताल में गाली गलोज व हंगामा किया जा रहा था तो वहां पुलिस भी मौजूद था। किन्नर द्वारा 2 साल से अस्पताल कर्मचारियों के नाम में दम कर रखा है। इससे पहले भी कई बार शिकायत की गई है लेकिन कार्रवाई नहीं हुई।