बिना हेलमेट वालों पर बड़ी कार्रवाई, 2 दिन में 250 लोगों का चालान काट लगाया 1.12 लाख रुपए का जुर्माना

बिना हेलमेट वालों पर बड़ी कार्रवाई, 2 दिन में 250 लोगों का चालान काट लगाया 1.12 लाख रुपए का जुर्माना

दुर्ग। सड़क सुरक्षा को लेकर दुर्ग ट्रैफिक पुलिस लगातार अभियान चला रही है। “ऑपरेशन सुरक्षा” के तहत जिलेभर में बिना हेलमेट दोपहिया चलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है।  9 और 10 सितंबर को चले अभियान के दौरान ट्रैफिक पुलिस ने 250 चालान काटे और 1 लाख 12 हजार रुपये का समन शुल्क वसूला। यह कार्रवाई जिला कलेक्टर के निर्देश पर “नो हेलमेट-नो पेट्रोल” नीति के तहत की जा रही है।

 भिलाई की सेंट्रल एवेन्यू रोड, जो मुरगा चौक से सेक्टर-9 चौक तक का हिस्सा है, उसे ट्रैफिक पुलिस ने कम्पल्सरी हेलमेट जोन घोषित किया है। यहां विशेष टीम नियमित जांच अभियान चला रही है।  पुलिस ने जिले के सभी पेट्रोल पंप प्रबंधकों से भी साफ कहा है कि बिना हेलमेट पहुंचे लोगों को पेट्रोल न दें। इस पर सख्त निगरानी रखी जा रही है ताकि नीति का पालन हर हाल में हो।  पुलिस का कहना है कि यह अभियान सिर्फ चालान भरने के लिए नहीं, बल्कि लोगों को सड़क सुरक्षा के महत्व से जागरूक करने के लिए है। अभियान शुरू होने के बाद से जिले में हेलमेट पहनने को लेकर जागरूकता भी बढ़ी है।