दुर्ग ब्रेकिंग: कोर्ट पेशी के लिए नहीं दिए रुपए, किसान पर लोहे की रॉड और टांगिया से जानलेवा हमला
भिलाई। कोर्ट में पेशी के लिए रुपए नहीं देने पर खेती किसानी करने वाले एक युवक पर लोहे की रॉड और टांगिया से जानलेवा हमला कर दिया गया। पुलिस ने घायल युवक को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अहिवारा पहुंचाया। जहां से उसे दुर्ग जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया। मामला नंदिनी थाना क्षेत्र के खजरी गांव का है।
घायल रोहित सिंह राठौर (42 वर्ष) पिता गोपाल सिंह राठौर ने बताया कि वह नंदिनी थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव खजरी का निवासी है। एक युवक ने कोर्ट में पेशी के लिए तीन हजार रुपए की मांग की। प्रार्थी रोहित सिंह राठौर ने रुपए देने से मना कर दिया। इससे बौखलाए राकेश, ताराचंद और जितेन्द्र ने लोहे की रॉड और टांगिया से हमला कर भाग गए। घायल रोहित सिंह राठौर के सिर पर गंभीर चोंटे आई है। पुलिस द्वारा घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अहिवारा पहुंचाया गया जहां से उसे दुर्ग जिला अस्पताल रिफर किया गया। समाचार लिखे जाने तक थाने में अपराध दर्ज नहीं हो पाया है।