दूसरे की जमीन को अपना बता कर मारपीट करने वाले पति पत्नी गिरफ्तार

दूसरे की जमीन को अपना बता कर मारपीट करने वाले पति पत्नी गिरफ्तार

बलरामपुर। दूसरे की जमीन को अपना बता कर मारपीट करने वाले पति-पत्नी पुलस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ धारा  296,115 (2)  ( 351(3) BNS SC St act 3(1) (द )(ध) (छ) के तहत कार्रवाई की गई। मामला थाना रामचंद्रपुर जिला बलरामपुर रामानुजगंज क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार प्रार्थी मोती लाल पण्डो पिता जिन्दान, उम्र 40 वर्ष, निवासी ग्राम विशालपुर पुलिस को शिकायत में बताया कि अनावेदक मंगरू चौधरी पिता सहदेव चौधरी, निवासी ग्राम विशालपुर एवं अन्य के द्वारा प्रार्थी के कब्जे की जमीन को अपना बताते हुए तथा प्रार्थी को पण्डो जाति का होना जानते हुए भी जातिगत गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट कर चोट पहुंचाया गया है। प्रार्थी कि रिपोर्ट पर थाना रामचंद्रपुर में अपराध क्रमांक 25/2025 धारा  296,115 (2)  ( 351(3) BNS SC St act 3(1) (द )(ध) (छ) दर्ज कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान आरोपीगण द्वारा अपराध घटित करना पाए जाने पर उपरोक्त आरोपीगण को आज दिनांक 21.08.2025 को  गिरफ्तार कर  न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

नाम आरोपीगण
1. मंगरू चौधरी पिता सहदेव चौधरी  45 वर्ष निवासी ग्राम विशालपुर थाना रामचंद्रपुर जिला बलरामपुर
2. श्रीमती गीता चौधरी पति मंगरू चौधरी उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम विशालपुर थाना रामचंद्रपुर, जिला बलरामपुर