भिलाई के इस मंदिर में चोरी, गेट का ताला तोड़ चांदी की मुकुट और रुपए पार

भिलाई के इस मंदिर में चोरी, गेट का ताला तोड़ चांदी की मुकुट और रुपए पार

भिलाई। कैम्प-2 वार्ड 36 फल मंडी स्थित हनुमान मंदिर प्रांगण में लगे ग्रील गेट का ताला तोड़कर चांदी की मुकुट व दानपेटी में रखे रुपए चोरी हो गई है। मामला छावनी थाना क्षेत्र का है।

भिलाई शिव सेना यू बी टी के भिलाई जिला अध्यक्ष राजू गुप्ता ने बताया कि केम्प 2 वार्ड नं 36 फल मंडी शुक्रवार की रात हनुमान मंदीर प्रांगण में लगे ग्रील गेट का ताला तोड़कर चाँदी के मुकुट हनुमान जी का श्रृंगार व दान पेटी का ताला तोड़कर अज्ञात चोर रूपये चोरी कर ले गये। मंदीर के पुजारी शिव मूरत त्रिपाठी ने कहा कि सुबह साढ़े 4 बजे मंदीर पहुंचा तो ग्रील गेट का ताला टूटा दिखा। इसकी शिकायत थाना छावनी में दर्ज कराया गया है।