आयोजकों को चेतावनी, भंडारा और रैली के बाद कचरा फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई

दुर्ग। नगर पालिक निगम, निगम आयुक्त सुमित अग्रवाल ने शहर क्षेत्र का किया निरीक्षण, उन्होंने धार्मिक और सामाजिक आयोजनों के बाद शहर में फैलने वाली गंदगी पर कड़ा रुख अपनाया है। आयुक्त सुमित अग्रवाल ने सभी आयोजन समितियों को पत्र जारी कर साफ चेतावनी दी है कि कार्यक्रम के दौरान या बाद में सार्वजनिक स्थलों पर फैलने वाला कचरा ठोस अपशिष्ट प्रबंधन एवं निपटान नियम, 2016 का उल्लंघन है और इसके लिए आयोजक पूरी तरह जिम्मेदार होंगे।
निगम के अनुसार, शहर में समय-समय पर धार्मिक भंडारे, शोभायात्रा, रैली और सामाजिक सभाओं का आयोजन किया जाता है। इन कार्यक्रमों में शामिल लोग भोजन करने के बाद डिस्पोजेबल प्लेट, गिलास, बोतल और आतिशबाज़ी से उत्पन्न कचरा सड़कों और सार्वजनिक स्थानों पर फेंक देते हैं। इससे न केवल शहर की सुंदरता बिगड़ती है, बल्कि साफ-सफाई व्यवस्था भी बाधित होती है। आयुक्त ने पत्र में स्पष्ट किया कि इस तरह की लापरवाही ठोस अपशिष्ट प्रबंधन एवं निपटान नियम, 2016 का सीधा उल्लंघन है। इस स्थिति में आयोजन समिति पर अर्थदंड लगाया जाएगा और आवश्यकतानुसार कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।
निगम आयुक्त सुमित अग्रवाल ने निर्देश दिया है कि आयोजक अपने कार्यक्रम से उत्पन्न कचरे की सफाई और निपटान की व्यवस्था स्वयं के व्यय से करें। यदि आयोजक ऐसा नहीं करते हैं, तो निगम अपनी ओर से सफाई करवाएगा और उसका खर्च आयोजन समिति से वसूला जाएगा। निगम ने दोहराया कि साफ-सफाई व्यवस्था प्रभावित होने या नियम उल्लंघन की स्थिति में पूरी जिम्मेदारी आयोजन समिति की होगी। शहर की स्वच्छता और सौंदर्य बनाए रखने के लिए निगम ने सभी आयोजकों से सहयोग की अपील भी की है।