कृषि दवाई चोरी मामले में एक और गिरफ्तारी

दुर्ग। पुलिस चौकी मचांदुर ने कृषि दवाई चोरी करने वाला एक और आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा है। मुख्य आरोपी को पूर्व में गिरफ्तार किया गया है। मुख्य आरोपी के साथ मिलकर ब्यारा से कृषि दवाई का चोरी किए थे।
जानकारी के अनुसार विगत दिनांक 27.07.2025 को प्रार्थी नंद किशोर राजपूत पिता कुंज बिहारी राजपूत उम्र 54 वर्ष पता कानाकोट चौकी मचांदूर थाना उतई के खेत ब्यारा खुले स्थान में रखे कृषि दवाई योध्दा 40 पैकेट का वजन 03 किलो किमती 13,000/- रूपये को किसी अज्ञात आरोपी द्वारा चोरी कर ली गई थी। रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना किया गया। प्रकरण की विवेचना दौरान मुख्य आरोपी विनोद ठाकुर को पूर्व में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। प्रकरण का सह आरोपी धर्मेंद्र कुमार पटेल को आज दिनांक 08.08.2025 को पूछताछ करने पर अपराध घटित करना स्वीकार किया। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया।
नाम आरोपी:- धर्मेंद्र कुमार पटेल पिता राम गुलाल पटेल उम्र 31 वर्ष पता ग्राम कानाकोट चौकी मचांदूर थाना उतई जिला दुर्ग