दुर्ग सेंट्रल जेल में विचाराधीन बंदी ने की आत्महत्या, पत्नी की हत्या के आरोप में था बंद

दुर्ग सेंट्रल जेल में विचाराधीन बंदी ने की आत्महत्या, पत्नी की हत्या के आरोप में था बंद

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के सेंट्रल जेल दुर्ग में रविवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक विचाराधीन बंदी ने आत्महत्या कर ली। बंदी ने अपनी चादर से फंदा बनाकर जेल के बैरक नंबर 20 के शौचालय में फांसी लगा ली। घटना की जानकारी मिलते ही जेल प्रबंधन ने तुरंत पद्मनाभपुर पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा कार्रवाई की और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

मृतक की पहचान:
मृतक की पहचान किशुन साहू के रूप में हुई है, जो देवरी गांव, थाना धमधा का निवासी था। वह 2024 से जेल में बंद था और उस पर पत्नी की हत्या का आरोप था।

मानसिक स्थिति थी ठीक नहीं:
जेल प्रशासन के मुताबिक, बंदी मानसिक रूप से अस्वस्थ था और जेल में उसका इलाज भी चल रहा था। इसके बावजूद उसने चादर का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली।

पुलिस कर रही जांच:
फिलहाल पद्मनाभपुर पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। यह घटना जेल सुरक्षा और बंदियों की मानसिक स्थिति पर भी सवाल खड़े करती है।