डॉयल 112 और पुलिस पेट्रोलिंग स्टाफ को प्राथमिक उपचार एवं सीपीआर का दिया गया प्रशिक्षण

भिलाई। मार्ग में दुर्घटना या स्वास्थ्य खराब होने, घायलों को आपातकालीन स्थिति में तत्काल प्राथमिक उपचार दिए जाने के उद्देश्य से बुधवार को पुलिस कण्ट्रोल रूम सेक्टर-6 भिलाई में डॉयल 112 एवं जिले की पुलिस पेट्रोलिंग स्टॉफ की कार्यशाला एवं प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।
उक्त कार्यशाला एवं प्रशिक्षण में पुलिस अस्पताल दुर्ग के डॉ. सुधीर गांगेय, डॉ. ए.पी. सावंत एवं उनकी टीम व्दारा उपस्थित कर्मचारियों को दुर्घटना एवं आपातकालीन स्थिति में घायलों एवं पीड़ितों को दिए जाने वाले प्राथमिक उपचार के संबंध में डेमो करके बताया गया। इसी प्रकार हार्ट अटैक के दौरान मरीज को किस प्रकार सीपीआर दिया जाना चाहिए डेमो करके दिखाया गया और उपस्थित कर्मचारियों से भी इसका प्रशिक्षण कराया गया।
उक्त प्रशिक्षण कार्यशाला में सुखनंदन राठौर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दुर्ग, चन्द्र प्रकाश तिवारी उप पुलिस अधीक्षक लाईन, नीलकंठ वर्मा रक्षित निरीक्षक दुर्ग एवं जिले के डॉयल 112 एवं पुलिस पेट्रोलिंग स्टाफ उपस्थित थे।