राज्य स्तरीय रविंद्र संगीत स्पर्धा विजेताओं ने बटोरे ईनाम

राज्य स्तरीय रविंद्र संगीत स्पर्धा विजेताओं ने बटोरे ईनाम

भिलाई। 10 एवं 11 May को सरगम ए म्यूजिकल भिलाई के द्वारा रविंद्र उत्सव 2025 का आयोजन किया गया। इस संस्था की निर्देशिका सोनाली सेन ने बताया कि इस दो दिवसीय आयोजन में राज्य स्तरीय रविंद्र संगीत स्पर्धा का आयोजन प्रथम दिवस किया गया।

इस स्पर्धा में रणदीप बनर्जी एवं श्रीमती गीता सिंह ने निर्णायक की भूमिका निभाई, जिसमें लगभग 50 प्रतिभागियों ने भाग लिया। रविंद्र उत्सव के द्वितीय दिवस इस स्पर्धा का पुरस्कार वितरण किया गया साथ ही छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध नाटककार एवं नाट्य निर्देशक स्वर्गीय वरुण सेन की स्मृति में गुणिजन सम्मान समारोह भी रखा गया l रविंद्र उत्सव में भिलाई के सांसद विजय बघेल एवं सीवी रमन विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. प्रदीप घोष ने मुख्य अतिथि की भूमिका निभाई l पूर्व पार्षद जी. श्रीनिवास राव एवं डॉ.राजश्री मिश्रा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

सोनाली सेन के निर्देशन में टीम सरगम ए म्यूजिकल के कलाकारों द्वारा शास्त्रीय राग पर आधारित संगीत का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसमें रणदीप बनर्जी ,देवव्रत मजूमदार, आर्य दानी,नैंसी चौधरी, ज्योति देशमुख ,वीणा दीक्षित, रंजीत मंडल, पारिजात झा, प्रसंगी, पूजा चौधरी ने अपनी अपनी प्रस्तुतियां दी l वरुण स्मृति पुरस्कार में राजेश चौहान, डॉ सौरभ मुखर्जी,  कीर्ति माधव व्यास, मानिक चक्रवर्ती, अरविंद कुमार वर्मा, डॉ मनोज खन्ना को अपने क्षेत्र में विशिष्ट भूमिका निभाने के लिए सम्मानित किया गया।