रात 12 बजे मना रहे थे जन्मदिन पार्टी, हाइपर क्लब को पुलिस ने किया सील 

रात 12 बजे मना रहे थे जन्मदिन पार्टी, हाइपर क्लब को पुलिस ने किया सील 

रायपुर। 'हाइपर क्लब' को तेलीबांधा थाना पुलिस ने तत्काल बंद करा दिया। क्लब में रात 12 बजे के बाद भी किसी गौरान नाम के युवक की जन्म दिन की पार्टी चल रही थी। इस सूचना पर क्लब पर छापा मारा। जहां शराब के साथ डांस चल रहा था। युवक युवतियां भद्दे भडकिले कपड़ों में मौजूद थे। इनमें कुछ नाबालिग युवा भी मौजूद थे।