चोरी के मामले में फरार आरोपी पकड़ा गया

जामुल थाना पुलिस ने की कार्रवाई

 चोरी के मामले में फरार आरोपी पकड़ा गया

भिलाई। जामुल थाना पुलिस ने फैक्ट्री के बाहर रखे लोहे के प्लेट चोरी मामले में फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ  धारा 331(2), 317(2) बीएनएस के तहत कार्रवाई की गई।

जानकारी के अनुसार दिनांक 22.10.2024 को प्रार्थी राहुल देव बंसल निवासी नेहरू नगर भिलाई ने थाना जामुल में रिपोर्ट दर्ज कराया कि इण्डस्ट्रीयल एरिया भिलाई में प्रार्थी का ट्रेडर्स कंपनी है। गोदाम के बाहर रखा लोहे का प्लेट कटिंग कीमती 21,000 रूपये को अज्ञात आरोपी द्वारा चोरी कर ले गया है। प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना जामुल में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

घटना के बाद से आरोपी कई दिनों से फरार चल रहा था। जामुल पुलिस द्वारा आरोपी सुरेश सिंह को घेराबंदी का पकड़ा गया आरोपी से पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किया। आरोपी से प्रकरण में चोरी गई माल पूर्व इस्तागासा में बरामद किया जा चुका है। उक्त प्रकरण में आरोपी फरार चल रहा था। आरोपी सुरेश सिंह को आज दिनांक 28.04.2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में जेल भेजा गया।   

गिरफ्तार आरोपी

आरोपी सुरेश सिंह पिता स्व. रमाशंकर सिंह उम्र 62 साल निवासी तिरंगा चैक छावनी जिला-दुर्ग।