दो स्थानीय आतंकवादियों के घरों को सुरक्षा बलों ने किया ध्वस्त, देखें VIDEO
जम्मू-कश्मीर। पहलगाम आतंकवादी हमले के आरोपियों आसिफ शेख और आदिल ठोकर दोनों के घरों में विस्फोट हुए हैं। पहलगाम आतंकी हमले में शामिल दो स्थानीय आतंकवादियों के घरों को अधिकारियों ने ध्वस्त कर दिया है। कश्मीरी आतंकवादी आसिफ के बाद आदिल का घर सेना ने बुलडोजर से मिट्टी में मिला दिया है। दोनों आतंकी लश्कर ए तैयबा से जुड़े हैं। दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग और पुलवामा में सुरक्षाबलों ने यह कार्रवाई की है। सुरक्षाबलों को आदिल के घर में एक संदिग्ध बॉक्स मिला था। बीते 22 अप्रैल को बैसरन घाटी में हुए आतंकवादी हमले से जुड़े वीडियो में दोनों नजर आए हैं। इस जघन्य हमले के बाद से ही दोनों फरार हैं। आसिफ और आदिल सहित हमले में शामिल अन्य आतंकियों को मार गिराने के लिए सुरक्षाबलों का अभियान जारी है। आतंकियों के हमले में 26 लोगों की मौत हुई है जिनमें से ज्यादातर सैलानी हैं।
जानकारी के अनुसार गुरी इलाके में लश्कर ए तैयबा के आतंकवादी आदिल ठोकर का घर था, उसे विस्फोट से उड़ा दिया गया है। अनंतनाग पुलिस ने गुरुवार को आदिल का स्केच औपचारिक रूप से जारी किया था। आदिल के बारे में कहा जाता है कि वह 2018 में पाकिस्तान चला गया था। पाकिस्तान में उसने दहशतगर्दी का प्रशिक्षण लिया और फिर कश्मीर वापस आया। आरोप है कि पहलगाम में हमला करने में उसने विदेशी आतंकवादियों की मदद की। इसी ने आतंकियों को बैसरन घाटी तक पहुंचाया।