मजदूरों की सस्याओं का हर संभव किया जाएगा निराकरण-योगेश दत्त मिश्र

छत्तीसगढ़ श्रम कल्याण मंडल रायपुर के नव नियुक्त अध्यक्ष योगेश दत्त मिश्र का भिलाई इस्पात मजदूर संघ ने किया भव्य स्वागत

मजदूरों की सस्याओं का हर संभव किया जाएगा निराकरण-योगेश दत्त मिश्र

भिलाई। भिलाई इस्पात मजदूर संघ द्वारा छत्तीसगढ़ श्रम कल्याण मंडल रायपुर के नव नियुक्त अध्यक्ष योगेश दत्त मिश्र का सेक्टर-6 बी मार्केट स्थित भिलाई इस्पात मजदूर संघ कार्यालय में महासचिव चन्ना केशवलू के नेतृत्व में यूनियन के समस्त पदाधिकारी व सदस्यों के द्वारा 101 किलो के माला से भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर नव नियुक्त अध्यक्ष योगेश दत्त मिश्र ने मजदूर संघ के समस्त लोगों के प्रति अपना आभार जताते हुए कहा कि जो भी समस्याएं मजदूरों से संबंधित होगी उसका निराकरण करने की हर संभव कोशिश की जाएगी।

छत्तीसगढ़ शासन के श्रम कल्याण मंडल के अध्यक्ष होने के नाते जो भी मेरे अधिकार क्षेत्र में कार्य करने की अनुमति होगी उसके तहत मजदूर हित में हर संभव मजदूरों की समस्या का समाधान करने की पूरी कोशिश होगी। आज का कार्यक्रम सम्मान समारोह का था इसलिए मैं पुन:आऊंगा और समस्याओं का समाधान करने की पूरी कोशिश की जाएगी। श्री मिश्र ने कहा कि मुझे नेता ना समझे मैं आप लोगों के बीच का ही हूं, और छत्तीसगढ़ शासन ने मुझे सेवा करने का अवसर दिया गया है। इस सेवा का अवसर को हम अपने साथियों को समर्पित करते हुए उनकी समस्याओं का समाधान करने की पूरी कोशिश होगी। इस अवसर पर भिलाई इस्पात मजदूर संघ के महासचिव चन्ना केशवलू ने समस्त पदाधिकारी व सदस्यों को धन्यवाद देते हुए मजदूर संघ को और सशक्त और पावरफुल बनाने के लिए युवा सदस्यों को भी जोड़ा जा रहा है ।

कार्यक्रम मे संघ के उपाध्यक्ष दिल्ली राव, संयुक्त महामंत्री प्रदीप कुमार पाल,जोगिंदर कुमार,उपाध्यक्ष आई पी मिश्रा,सन्नी ईपपन,जगजीत सिंह,सुधीर गडेवाल, अनिल गजभिये, भूपेन्द्र बंजारे,रवि चौधरी,घनश्याम साहू, मुरारी कुमार, , अखिलेश उपाध्याय, संजय सकुरे, विवेक सिंह, भानु प्रताप साहू, मिर्जा इरफान बैग, कुलदीप मीणा, श्रीनिवास राव, वीरेंद्र गोस्वामी,वाई वासु, महेश ,वेंकट रमैया, संदीप पांडे, प्रशांत क्षीरसागर, महेश यादव, चिरंजीवी, के. रवि, सूर्यवंशी, राजीव सिंह, सुरेंद्र गजभिए, विभाष सिन्हा , बालू राम यादव, प्रमोद कुमार राय, जी.अमर, प्रकाश राव, तुलसी राव, टी शंकर, जागीर सिंह, करन सिंह, पिंटू पाल, जेपी राजू , ब्रह्मा नायडू,मरिया दास , प्रीतम साहू, बी. सांकेत, बी संभव, प्रदीप कुमार धनंजय साहू ,पुलकित देवांगन कुशाल वर्मा, गोविंद राज, निखिल सिंह ,कृष्णा राव महापात्रा ,रमेश कुहिकर,के अलावा कई सदस्यगण उपस्थित थे