भिलाई में लेनदेन को लेकर युवक पर चाकू से जानलेवा हमला, एक नाबालिग सहित चार आरोपी गिरफ्तार

भिलाई में लेनदेन को लेकर युवक पर चाकू से जानलेवा हमला, एक नाबालिग सहित चार आरोपी गिरफ्तार

भिलाई। लेनदेन को लेकर 28 मार्च को सेक्टर 07 भिलाई में एक युवक पर चाकू से प्राणघातक हमला किया गया था। इस मामले में भिलाई नगर पुलिस ने एक नाबालिग सहित चार आरोपी को गिरफ्तार किया है। 

भिलाई नगर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थिया विमलेश्वरी राजपूत पति परवेन्द्र  सिंह उम्र 35 साल निवासी सेक्टर 7 सड़क नंबर 15 क्वार्टर नंबर 3 एफ भिलाई ने दिनांक 28.03.2025 को थाना भिलाई नगर में लिखित आवेदन पत्र प्रस्तुत कर बताया कि दिनांक 28.03.2025 को रात्रि 1 बजे से 01.30 बजे के मध्य  विशाल अपने साथी संजय गिरी उर्फ लिची, संजय सोनकर एवं मोहम्मद साहिल एवं एक अपचारी बालक के साथ मिलकर प्रार्थिया के पति से पुराने लेनदेन की बात को लेकर हत्या करने की नियत से चाकू से प्राणघातक हमला किया है जिससे प्रार्थी को चोंट आया है। शिकायत पर थाना भिलाई नगर में धारा 109, 3(5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

थाना भिलाई नगर पुलिस को प्रकरण मे संलिप्त आरोपीगणो की जानकारी प्राप्त हुयी कि,आरोपी विशाल कन्नोजिया एवं संजय गिरी उर्फ लीची का प्रार्थिया के पति के साथ पैसे के आपसी लेनदेन का विवाद था | जिस विवाद के फलस्वरुप आरोपी संजय गिरी उर्फ लीची एवं विशाल कन्नोजिया द्वारा अपने अन्य 03 साथीदारान के सथ प्रार्थिया के सेक्टर 07 स्थित घर पर घटना को अंजाम दिया गया है। विवेचना के दौरान आरोपीगणो 1  विशाल कन्नोजिया पिता रुदल कन्नोजिया उम्र 23 साल साकिन शाप नं. 09 इस्पात नगर रिसाली थाना नेवई जिला दुर्ग  2. संजय सोनकर पिता किशन प्रसाद उम्र 23 साल साकिन अम्बेडकर नगर कैम्प 02 थाना छावनी जिला दुर्ग 3. साहिल पिता मोहम्मद फिरोज उम्र 21 साल साकिन आदर्श नगर दुर्गा  किराना स्टोर्स कैम्प 02 छावनी भिलाई को प्रकरण मे संलिप्तता के पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।  एवं विधि से संघर्षरत बालक को बाल सम्प्रेक्षण गृह मे निरुद्ध किया गया है।