मध्यप्रदेश में 20 लाख की चोरी कर छिपा था छत्तीसगढ़ में, 11 चोरी की घटनाओं को दे चुका है अंजाम

मध्यप्रदेश में 20 लाख की चोरी कर छिपा था छत्तीसगढ़ में, 11 चोरी की घटनाओं को दे चुका है अंजाम

रायपुर। मध्य प्रदेश में 11 चोरी की घटनाओं का अंजाम देने वाले इनामी चोर छत्तीसगढ़ में पकड़ा गया। 

जानकारी के अनुसार ग्वालियर जिले के डबरा में 11 चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले शातिर बदमाश कार्तिक उर्फ ‘जादू’ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कांकेर इलाके में छिपा हुआ था, जहां से पुलिस ने तीन दिन की कड़ी निगरानी के बाद उसे पकड़ा। पुलिस ने बताया कि आरोपी कार्तिक उर्फ जादू पर 2 हजार रुपये का इनाम घोषित था। बीते 24 फरवरी की रात डबरा की जवाहर कॉलोनी में चोरों ने करीब 20 लाख रुपये की बड़ी चोरी की थी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी।

जांच के दौरान पुलिस को CCTV फुटेज के आधार पर पहला सुराग मिला और सोनू जाटव नाम के आरोपी को ग्वालियर के ठाठीपुर से गिरफ्तार किया गया। सोनू की निशानदेही पर पुलिस टीम छत्तीसगढ़ के कांकेर पहुंची, जहां तीन दिन तक सर्च ऑपरेशन चलाने के बाद मास्टरमाइंड कार्तिक उर्फ जादू को पकड़ लिया गया। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और चोरी के सामान की बरामदगी के प्रयास में जुटी हुई है।