दुर्ग जिले में इस मकान में लगी भीषण आग, एक कार सहित 6 वाहन और 4 एसी जलकर खाक

दुर्ग। थाना पुलगांव क्षेत्र अतंर्गत एक मकान में भीषण आग लग गई। आजगनी से एक कार सहित 6 वाहन तथा 4 एसी जलकर खाक हो गए। सूचना मिलते ही दुर्ग अग्निशमन की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। 

जिला सेनानी एवं जिला अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह  ने बताया कि 11 मार्च की सुबह उन्हें सूचना मिली की पुलगांव थाना अंतर्गत कमला देवांगन के मकान में भीषण आग लग गई है। सूचना मिलते ही अग्निशमन एवं आपदा प्रबंधन की दमकल टीम तत्काल रवाना किया गया। मौके पर पहुँचकर अग्निशमन कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर क़ाबू पाया। आग बुझाने एक अग्निशमन गाड़ी पानी उपयोग किया गया । घर पर रखे एक टाटा नेक्सॉन, पांच गाड़िया, लगभग चार ए.सी , जल के राख हो गए। 6-7 गैस सिलेंडर को घर से बाहर निकाला गया। वहीं घर पर रखे अन्य सामान बुरी तरह जलकर राख हो गए। अग्निशमन टीम में धन्नू यादव , भगवती बंजारे (दल प्रभारी), फायरमैन. संतोष मढ़रिया, नरोत्तम टंडन, राजू लाल, हीरामन , नीतिन , अवतार , योगेश्वर शामिल थे।