धारदार चाकू से लोगों को डराने धमकाने वाले 4 बदमाश गिरफ्तार, देखें VIDEO

थाना सिटी कोतवाली दुर्ग पुलिस ने की कार्रवाई

दुर्ग। सिटी कोतवाली थाना दुर्ग पुलिस ने पंचशील नगर दुर्ग के पास वाहन में बैठकर एवं नयापारा चौक दुर्ग के पास आमजनों को धारदार चाकू लहराकर डरा धमकाने वाले 4 बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से तीन धारदार चाकू एवं अल्टो कार पुलिस ने जब्त किया है। आरोपियों के खिलाफ धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।

थाना प्रभारी विजय कुमार यादव ने बताया कि दिनांक 07.03.2025 को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि पंचशील नगर चंद्रशेखर स्कूल दुर्ग के पास दो व्यक्ति वाहन अल्टो वाहन क्रमांक सीजी 07 सीई 2329 में बैठकर धारदार चाकू लेकर आने-जाने वाले लोगो को डरा धमका रहा है। मौके पर दुर्ग पुलिस द्वारा घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ा गया। नाम पता पूछने पर अपना-अपना नाम 01. सागर बेलदार पिता मनोहर बेलदार उम्र 30 साल निवासी बेलदारपारा दुर्ग थाना व जिला दुर्ग (छ.ग.), 02. अक्षय सोनी पिता रतनलाल सोनी उम्र 28 साल निवासी पंचशील नगर दुर्ग थाना व जिला दुर्ग (छ.ग.) का रहने वाला बताया। कब्जे से एक धारदार चाकू कीमती 200/- रू. एवं एक अल्टो वाहन कीमती 2,00,000/- रू. को जप्त कर गिरफ्तार किया गया। इसी प्रकार नयापारा चौक दुर्ग के पास दो व्यक्ति धारदार चाकू लेकर आने-जाने वाले लोगों को डरा धमका रहे 01. अंकुश यादव पिता राजेन्द्र यादव उम्र 19 साल निवासी वार्ड क्र. 04 नीरज स्कूल के पास गयानगर दुर्ग थाना व जिला दुर्ग (छ.ग.), 02. आकाश यादव पिता शंकर लाल यादव उम्र 25 साल निवासी केजू राईस मिल चौक वार्ड क्र. 02 राजीव नगर दुर्ग को गिरफ्तार करते हुए  कब्जे से एक-एक धारदार चाकू कीमती 200-200/- रू. को जब्त किया गया।

आरोपीगण का नाम व पता 
01. सागर बेलदार पिता मनोहर बेलदार उम्र 30 साल निवासी बेलदारपारा दुर्ग थाना व जिला दुर्ग (छ.ग.), 
02. अक्षय सोनी पिता रतनलाल सोनी उम्र 28 साल निवासी पंचशील नगर दुर्ग थाना व जिला दुर्ग (छ.ग.) 
03. अंकुश यादव पिता राजेन्द्र यादव उम्र 19 साल निवासी वार्ड क्र. 04 नीरज स्कूल के पास गयानगर दुर्ग थाना व जिला दुर्ग (छ.ग.) 
04. आकाश यादव पिता शंकर लाल यादव उम्र 25 साल निवासी केजू राईस मिल चौक वार्ड क्र. 02 राजीव नगर दुर्ग, थाना व जिला दुर्ग (छ.ग.) 

ज्बत सामग्री 
3 नग लोहे का धारदार बटनदार चाकू एवं एक अल्टो कार वाहन क्रमांक सीजी 07 सीई 2329 

YOUTUBE Channel को अभी सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/@NEWSAZADHINDTIMES