सब्जी मंडी में चाकू दिखाकर लोगों को धमकाने वाला युवक गिरफ्तार

थाना मोहन नगर पुलिस ने की कार्रवाई

सब्जी मंडी में चाकू दिखाकर लोगों को धमकाने वाला युवक गिरफ्तार

दुर्ग। मोहन नगर थाना पुलिस ने सब्जी मंडी में चाकू दिखाकर लोगों को डराने धमकाने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ धारा 25, 27 आर्म्स एक्टके तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है। 

मोहन नगर थाना प्रभारी शिव प्रसाद चंद्रा ने बताया कि दिनांक 26.02.2025 को मुखबिर से सूचना मिली कि उरला निवासी दीपक बघेल नामक व्यक्ति धमधा रोड सब्जी मंडी दुर्ग में बटन वाला धारदार चाकू लहराकर लोगों को धमका कर भयभीत कर रहा है। सब्जी मंडी धमधा रोड दुर्ग में पेट्रोलिंग पार्टी पहुंचने पर एक लड़का स्टील का धारदार बटनदार चाकू को लहराते हुए लोगों को डराते धमकाते मिला। पुलिस पार्टी को देखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर दौड़ाकर पकड़ा गया। नाम पता पूछने पर अपना नाम दीपक बघेल पिता बाली बघेल उम्र 20 साल निवासी ब्लाक नंबर 90 बाम्बे आवास उरला दुर्ग,थाना मोहन नगर जिला दुर्ग (छ.ग.) का रहने वाला बताया। आरोपी के कब्जे से धारदार बटनदार स्टील का चाकू को जब्त कर न्यायालय पेश कर न्यायिक रिमाण्ड प्राप्त कर जेल दाखिल किया गया है।