26 फरवरी को निकलेगी भोले बाबा की भव्य बारात, हर-हर महादेव के नारों से गुंजेगा भिलाई

दया सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस में दी जानकारी

26 फरवरी को निकलेगी भोले बाबा की भव्य बारात, हर-हर महादेव के नारों से गुंजेगा भिलाई

भिलाई। छत्तीसगढ़ के भिलाई में बोल बम सेवा समिति द्वारा हर साल भोले बाबा की भव्य बारात निकाली जाती है। इसकी प्रशंसा सिर्फ प्रदेश नहीं, पूरे देश में की जाती है। इस वर्ष 26 फरवरी 2025 को  भोले बाबा की भव्य बारात निकाली जाएगी। पहली बार आई.पी.एल. (क्रिकेट) की तर्ज पर फायर शो, लेजर शो होगा। आसमान में हर हर महादेव, जय श्रीराम और बोल बम के जयकारें दिखेंगे, केरल की झांकियां में शिव विवाह, देवी-देवताओं के होंगे दर्शन। 31000 कार्ड बांटे गए और करीब 50 हजार से ज्यादा लोग शामिल होंगे।

प्रेस कांफ्रेंस में बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति के अध्यक्ष दया सिंह ने बताया कि 26 फरवरी को हथखोज इंदिरा नगर, भिलाई-चरोदा से भोले बाबा की बारात निकलेगी। 26 फरवरी 2025 महाशिवरात्रि की तैयारी है जिसका इंतजार भिलाई-दुर्ग समेत प्रदेश भर के लोगों को हर साल रहता है। 16 साल से भिलाई में भोले बाबा की बारात निकलती है।  बारात की भव्यता इतनी होती है कि इसे देखने के लिए प्रदेश भर से लोग आते हैं इस बार और भी भव्यता रहेगी। इस बारात को सफल बनाने के लिए आयोजक बोलबम सेवा कल्याण समिति के पदाधिकारी युवा विंग, महिला विंग एवं सदस्य विगत दो माह से जुटे हुए है। यह आयोजन का 17वाँ वर्ष है। देश के प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी, राज्यपाल रमेन डेका, प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, पूर्व मुख्यमंत्री एवं विधान सभाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह से लेकर केन्द्रीय मंत्री और पूर्व केबिनेट मंत्री छ.ग. समेत गणमान्य नागरिकों व राजनेताओं को आमंत्रण कार्ड दिया गया है। दया सिंह ने बताया कि भोले बाबा की बारात दोपहर 2 बजे से निकलेगी। बारात दोपहर 2 बजे इंदिरा नगर हथखोज वार्ड नं. 01 से प्रस्थान कर राम जानकी शिव मंदिर में पूजा अर्चना होगी। ट्रांसपोर्ट नगर होते हुए केनाल रोड, कार्तिकेय चौक, बोलबम चौक, नंदी तिराहा, जोन-1 शिव मंदिर होते हुए जोन-2 श्रीराम चौक होते हुए दुर्गा मैदान खुर्सीपार में विवाह स्थल पर समापन होगा। बारात के लिए सैकड़ों की संख्या में वालेंटियर्स नियुक्ति किए गए हैं।

लोगों के लिए आकर्षण का केन्द्र होगा झांकी

ओड़िशा का विशेष आकर्षण सम्बलपुर का धमालपुरी (माँ संतोषी मेलॉडी) । केरल प्रदेश की 07 झांकिया आ रही है, भगवान शिव ताण्डव करते हुए झांकी, मां काली माता का भव्य नृत्य की झांकी, गरूणा नृत्य की ड्राांकी, मोर नृत्य की झांकी, भगवान गणेश की नृत्य झांकी, हनुमान भगवान की झांकी विशाल रूप समेत अन्य देवी-देवताओं के स्वरूप लेकर झांकियां करते दर्शन देंगे। विजय वाडा, आंध्रप्रदेश से भी इस बार मां दुर्गा के नौ रूप, पन्द्रह फुट का झांकिया देखने को मिलेगी, शिव, पार्वती, अघोरा झांकी, भूत पिशाच, अवघड नृत्य करते हुए पन्द्रह फुट की झांकी। इस बार पिछले बार से काफी कुछ अलग देखने को मिलेगा। हरियाणा प्रदेश से भी इस बार पगला बाबा (रामू) आर्ट ग्रुप द्वारा भव्य झांकी प्रस्तुती- शिवलिंग दर्शन झांकी, भगवान भोलेनाथ की भस्म आरती की झांकी। राधाकृष्ण बृज की होली की झांकी का स्वरूप महाकाली ताण्डव नृत्य की विशाल झांकी । महाश्मशान अघोरा बारात अद्भूत व विचित्र प्रस्तुति । छ.ग. प्रदेश की विभिन्न जिला रायपुर, बिलासपुर, जगदलपुर, बस्तर कांकेर, राजनांदगांव, खैरागढ, गंडई, बेमेतरा, बालोद, पाटन, उतई, नेवई, पथर्रा, जरवाय, उमदा से 151 झांकियां जिसमें राम, रावण विभिषण भूत, पिश्चाच, राक्षस हजारों की संख्या में आपको भोले बाबा की बारात में देखने को मिलेगी। भोले बाबा की बारात में हजारों की संख्या में कलाकार उपस्थित रहेंगे। जो देवी-देवताओं के साथ-साथ भूत-पिशाच का वेष धारण कर भ्रमण करेंगे। दुर्ग जिला से झांकी ग्राफिक्स आर्ट के द्वारा राम दरबार की झांकी पन्द्रह फुट, शिव विवाह की झांकी पन्द्रह फुट भोले बाबा बासुकी नाग पर सवारी करते झांकी पन्द्रह फुट, भगवान शिव आंनद मुद्रा में नंदी पर बैठकर भ्रमण करते हुये झांकी मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहेगा। कृष्ण जी एवं कालिया नाग के द्वारा जहर उगलते हुए झांकी। कृष्ण जी एवं माता यशोदा की माखन चोरी सहित बाल लीलाओं की झांकी । कुम्भ कारण की निद्रा भंग करते हुए लगभग 18 फीट की मूर्तिवाली झांकी। शिव जी की बातरा नंदी में सवार लगभग दस फीट की मूर्ति, साथ पीत पिश्चा एवं देवी देताओं की नृत्य करते हुए बारातियों की झांकी। शिव जी भस्म आरती पंडितों द्वारा। रामेश्वर में राम के द्वारा पूजा करते हुए चलित झांकी । झांकियों में रामदरबार, श्री कृष्ण लीला, भगवान हनुमान दिव्य रूप, शिव तांडव स्वरूप, शिव मां-पार्वती विवाह मनमनोहक प्रस्तुति, शेषनाग, नरसिंह, अवतार, मां काली का स्वरूप राधाकृष्ण की प्रेम लीला समेत अन्य देवी देवताओं के दर्शन आपको बारात में होंगे। इस बार भी राउत नाचा, अखाड़ा, व पंथी नृत्य, डीजे, धुमाल, बैंड बाजा, आकर्षण लाईटिंग के साथ भक्तिमय गीत सुनेंगे। जिसमें श्रद्धालु थिरकेंगे।

गणेश मंदिर में दिया था पहला आमंत्रण कार्ड, 31 हजार कार्ड बांटे गये हैं

प्रेस कान्फ्रेंस में दया सिंह ने बताया कि प्रदेश भर में लोगों को आमंत्रण कार्ड दिया गया। राजनेताओं से लेकर प्रशासनिक अधिकारियों को भोले बाबा की बारात में शामिल होने के लिए आमंत्रण कार्ड दिया गया है। आमंत्रण कार्ड देने का श्रीगणेश सेक्टर-5 स्थित गणेश मंदिर से किया गया। आयोजन का पहला आमंत्रण कार्ड भगवान गणेश जी को दिया जाता है ये परंपरा कायम है। पूजा व्यवस्था की जिम्मेदारी कान्हा महाराज पर होगी।

कोर ग्रुप में यह है शामिल -

बोल बम सेवा एवं कल्याण समिमि की कोर ग्रुप में समिति के अध्यक्ष दया सिंह सहित सुनील गोयल, मुकेश शर्मा, प्रमोद सिंह, ब्रिजेन्द्र मिश्रा, प्रशांत कुमार, राकेश प्रसाद, रंजीत सिंह (राना), निर्मल सिंह, विनोद गुप्ता, नंदू गुप्ता, गौरव घोरघाटे, उत्सव भोषले, संतोष सिंह चौहान, प्रदीप सोनी, बहल राम साहू, ओपी सिंह, पवन मिश्रा, दिलावर यादव, जहीर खान, जमील अहमद, शिवलाल शर्मा, प्रकाश राज सिंह, जयदीप को रखा गया है। मनोज पाण्डेय, धर्मेन्द्र पाण्डेय शीतल कुमार। 

बारात के कार्ड वितरक महिला समिति -

बारात के कार्ड वितरक महिला समिति में मंजू मिश्रा, प्रभा कुशवाहा, मधु कुमारी, काजल शाहा, पुष्पासिंह, हेमलता बिसाई, लक्ष्मी चौहान, पुष्पा राव, राज कली देवी, बेबी शर्मा, बिलोतिन जायसवाल, सुशीला देवी, राधा देवी, नीतू गुप्ता, तारिणी शर्मा, अनीमा शाहा, माया दास, प्रीति शर्मा, बबली शर्मा, दिशा, अंजली पटेल, लक्ष्मी देवी, सेवती गुहियादेवी, सुभद्रा सरस्वती, सुलवती, सोहिला, देविका बाई दुलेश्वरी बाई, सति बाई, कमला, तारा, विभा देवी, पूजा, रिंकी पटेल, गुरूमति, अन्नू बघेल शकुंतला शर्मा, रानी, मीरा जायसवाल, पी लता, पी नंदिनी, प्रेमा तिवारी, मुन्नी देवी, ज्योति चौधरी, राधा चौधरी संगीता तिवारी आदि को शामिल किया गया है बारात स्वागत समिति दया सिंह, गोपाल खंडेलवाल, संजय ओझा, ज्ञान प्रकाश मिश्रा, सत्यनारायण अग्रवाल, सुनील गोयल, रतन अग्रवाल, महादेव वसंत, श्री भगवान, दिलीप अग्रवाल अरविंद गोयल, अनूप अग्रवाल ।

इन्हें मिली बारात व्यवस्था की जिम्मेदारी-

बारात व्यवस्था के लिए संजीव चौहान, यशवंत यादव, अप्पाराव (लारा), निलेश राव, श्रीनूराव, अनिल कौशल, बीरबल पासवान, रत्नेश प्रसाद, हिमांशु सेंगर, गिलेश राव, के. के. शिरिश, किशोर मिर्जा, हरीश कुमार, नरेन्द्र कुमार, देवेन्द्र बाघ, हिमांशु साहू, लोकेश, गनेश कुमार, अमन पांडेय, राकेश सोनानी, केशव प्रसाद, अश्वनी कुमार, कन्हैया लाल, जिस्नू नायर, जतिन, झांझी, दीपक, आदित्य नारायण सिंह के श्रीनिवास राव, बादल अग्रवाल, आशीष थामस, हरे कृष्णा, पाल सिंह, टी. वेंकट, राजू तांडी, विनीत कुमार, कादर अली, ललित साहू, कालीदासा, अजंनी प्रताप सिंह, वीरू, दौरा बाबू, जगन राम शमा, आशीष साहनी, आकाश साहनी, हर्ष देवांगन, पिंटू प्रसाद, शेखर पांडे, सिंगारा सिंह, राज कुमार, भगवान दास, अर्जुन बाघ, मनीष पांडे, सत्य प्रकाश गुप्ता, विजय कुमार, प्रताप, सोनू स्घारे आदि को जिम्मेदारी दी गई है।

कोष संरक्षण समितिः मुकेश शर्मा, प्रमोद सिंह, व रंजीत सिंह (राना), साज सज्जा- विनय शर्मा, प्रदीप पांडेय, अभिषेक मिश्रा, ऋषि मिश्रा, संतोष गुप्ता, व संतोष सिंह। प्रशासनिक प्रभारी- अभिजीत विश्वास, प्रशांत कुमार, विवेक कौशल व अनंत सिंह, विनय मानिकपुरी । झांकी व्यवस्था- शिशिर सिंह, प्रशांत कुमार, प्रकाश राज, विनोद गुप्ता, राकेश प्रसाद, गौरव घोरघाटे, मंगलम, रजनीश प्रसाद विनय मानिकपुरी व सुनील अग्रवाल । अतिशबाजी व्यवस्था- आकाश यादव, राबर्ट, प्रेमशंकर पासवान, शंकर राव, अभिषेक मिश्रा, राहुल, रवि कुमार साह व मंगलम, ऋषि । भंडारा एवं महा भंडारा प्रभारी- मान सिंह, पात्रो मिस्त्री, प्रदीप पांडेय विनय शर्मा, संतोष सिंह, आशीष यादव, संतोष गुप्ता व बहल राम साहू पूर्व पार्षद । प्रमुख बारात व्यवस्था प्रभारी :- प्रमोद सिंह, ब्रिजेन्द्र मिश्रा, राकेश प्रसाद, प्रशांत, मुकेश शर्मा, रंजीत सिंह राणा, संतोष गुप्ता, और प्रदीप सोनी, बेनी साहू, संतोष चौहान, दिलावर यादव, मनोज पांडेय । संगीत संध्या प्रभारी - शिशिर सिंह, निर्मल सिंह, ब्रिजेन्द्र मिश्रा, अभिजीत विश्वास, प्रकाश राज सिंह, गौरव, विवेक दुबे, यशवंत यादव, शीतल, पवन मिश्रा, सिंगारा सिंह, नंदू गुप्ता, संतोष चौहान दिलावर यादव, व राजेश प्रसाद, इकबाल सिंह, बंटी गुप्ता, माधव, विवेक दुबे, यशवंत यादव, विनय मानिकपुरी, रांकी साहू, महेश यादव ।